28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इप्टा कलाकारों ने दी ओमपुरी को श्रद्धांजलि

घाटोटांड. सिने अभिनेता एवं प्रख्यात रंगकर्मी ओमपुरी के निधन पर लईयो इप्टा के कलाकरों ने स्थानीय मंजूर भवन में शोक सभा हुई. स्व. ओमपुरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इप्टा के वरिष्ठ कलाकार सह भाकपा नेता बालेश्वर महतो ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ओमपुरी के साथ हम इप्टा […]

घाटोटांड. सिने अभिनेता एवं प्रख्यात रंगकर्मी ओमपुरी के निधन पर लईयो इप्टा के कलाकरों ने स्थानीय मंजूर भवन में शोक सभा हुई. स्व. ओमपुरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इप्टा के वरिष्ठ कलाकार सह भाकपा नेता बालेश्वर महतो ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ओमपुरी के साथ हम इप्टा के लोगों का भावनात्मक संबंध रहा है. आज भी उनके साथ बिताये पलों को याद कर इप्टा के साथी भावविभोर हो जाते हैं. 1992 में इप्टा के राज्य सम्मेलन कतरासगढ़. धनबाद में उन्होंने लईयो इप्टा के कलाकरों से प्रभावित होकर मंच पर आकर कलाकारों को प्रोत्साहित किया था .
उस क्षण को याद कर लइयो इप्टा के कलाकरों ने कई बड़े मंच पर सफल अभिनय किया . आज हमारे आदर्श ओमपुरी जी हमारे बीच नहीं रहे . यह भारतीय रंग मंच व सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. शोक सभा में राजू राम, मुनपाल सिंह, जगलाल सिंह , अशोक सिंह, माबिन अंसारी, मेधनाथ प्रसाद, तेजनारायण करमाली, बालेश्वर रजवार, धीरंजन सिंह, बीरेंद्र ओझा, किशोरी प्रसाद गुप्ता, चंद्रभानू प्रताप, राजेंद्र प्रसाद सिंह, गुलाम अंसारी, खाज मोहम्मद, ईश्वर सिंह शामिल थे .
समारोह का आयोजन : गिद्दी(हजारीबाग). मुखिया का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर हेसालौंग पंचायत सचिवालय में सोमवार को समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कई गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें