रामगढ़ : जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने शनिवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की. अध्यक्षता जिला आपूर्ति पदाधकारी संजीव कुमार ने की. बैठक में सभी प्रखंडों के एमओ, एजीएम व डोर स्टेप डिलीवरी के ट्रांसपोर्टर शामिल हुए. डीएसओ ने सभी एमओ से कहा कि सभी पीडीएस दुकानों के बाहर माह की एक से चार तारीख तक जन वितरण प्रणाली की दुकान बंद रहने की जानकारी देनी होगी. इन दिनों सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जायेगा. बैठक में मुख्यमंत्री जनसंवाद व जन
शिकायत निवारण केंद्र से प्राप्त पत्रों के निष्पादन की समीक्षा हुई. डीएसओ ने निर्देश दिया कि समय सीमा के अंदर इसका निष्पादन सुनिश्चित करेंगे. अक्तूबर व नवंबर माह में जिन लाभुकों द्वारा राशन का उठाव नहीं किया गया है, वैसे लाभुकों की सूची एमओ को दी गयी. सभी एमओ को अपने-अपने प्रखंडों में प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक कर साप्ताहिक समीक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया. जनवरी माह के राशन का उठाव नौ जनवरी से 25 जनवरी तक करने की बात कही गयी.