24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिद्दी सीएचपी व साइडिंग को बंद करने की चर्चा

गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सीएचपी व साइडिंग को सीसीएल प्रबंधन बंद करने की योजना बना ली है. यह खबर प्रबंधन के हवाले से जैसे ही मजदूरों को मिली, इसकी चर्चा तेज हो गयी. प्रबंधन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिद्दी सीएचपी व साइडिंग को इस वर्ष बंद किया जा सकता है. हालांकि प्रबंधन अभी कुछ […]

गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सीएचपी व साइडिंग को सीसीएल प्रबंधन बंद करने की योजना बना ली है. यह खबर प्रबंधन के हवाले से जैसे ही मजदूरों को मिली, इसकी चर्चा तेज हो गयी. प्रबंधन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिद्दी सीएचपी व साइडिंग को इस वर्ष बंद किया जा सकता है. हालांकि प्रबंधन अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है.
अगर गिद्दी सीएचपी व साइडिंग बंद होता है, तो यहां के मजदूरों को विभिन्न परियोजनाओं में शिफ्ट किया जा सकता है. गिद्दी सीएचपी व साइडिंग में लगभग 150 मजदूर कार्यरत हैं. गिद्दी सीएचपी में गिद्दी, गिद्दी सी व रैलीगढ़ा परियोजना से कोयले की ढुलाई होती है. यहां पर कोयले का क्रशर किया जाता है. कोयले को रैक के माध्यम से बाहर भेजा जाता है. समझा जा रहा है कि हाल के दिनों में रैक के माध्यम से कोयले की ढुलाई अपेक्षा से बेहद कम हो रही है. समय पर रैक नहीं निकलने पर रेलवे विभाग को हर्जाना देना पड़ता है. सीसीएल प्रबंधन ने पांच नंबर प्लेटफार्म पर जो योजना बनायी थी, वह भी सफल नहीं हो पायी. चर्चा है सीसीएल इस इलाके के सौंदा में ही सीएचपी व साइडिंग को केंद्रित करने की योजना बना रही है. ऐसी में गिद्दी क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं से कोयले की ढुलाई सौंदा में होगी.
मशीन से डीजल चोरी का प्रयास
केदला : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना की माइंस में खड़ी ड्रील मशीन से मंगलवार की रात चोरों ने डीजल चोरी का प्रयास किया. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने विरोध किया, तो चोरों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. हालांकि इसमें सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गये.
जानकारी के मुताबिक, रात्री पहर में सात से आठ की संख्या में चोर माइंस में घुस गये. खड़ी ड्रील मशीन से डीजल निकालने लगे. सुरक्षाकर्मी ने इसका विरोध किया. चोरों ने पत्थरबाजी की, तो सुरक्षाकर्मी ने भी पत्थरबाजी की. आधे घंटे तक पत्थरबाजी हुई. घटना की जानकारी सुरक्षाकर्मी ने परियोजना के सुरक्षा प्रभारी परमेश्वर नायक को दी. सुरक्षा प्रभारी गश्ती दल को लेकर घटनास्थल पहुंचे, तो चोर जंगल की ओर भाग गये. सुरक्षा प्रभारी ने कहा कि इन दिनों माइंस में चोरी की घटना बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें