Advertisement
सर्च अभियान चला, बम व सामग्री जब्त
नक्सली दस्ते द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की मिली थी सूचना केदला : सीआरपीएफ 26 बटालियन रहावन के तत्वावधान में बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट सिद्धार्थ कुमार गौतम के नेतृत्व में बोकारो जिला के पुरना पानी सहित आस- पास के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान […]
नक्सली दस्ते द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की मिली थी सूचना
केदला : सीआरपीएफ 26 बटालियन रहावन के तत्वावधान में बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट सिद्धार्थ कुमार गौतम के नेतृत्व में बोकारो जिला के पुरना पानी सहित आस- पास के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया.
सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ ने नक्सलियों के इरादे को नाकाम कर दिया. नक्सली का दस्ता क्षेत्र में बड़ी घटना का अंजाम देनेवाला था. सर्च अभियान के दौरान नक्सली द्वारा रखे गये पुरना पानी जंगल से बम व बम बनाने की सामग्री को सीआरपीएफ ने जब्त कर लिया. सिद्धार्थ कुमार गौतम ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली का एक दस्ता पुरना पानी के जंगल में है.
क्षेत्र में बड़ी घटना का अंजाम देने वाला है. इसकी जानकारी सीआरपीएफ के कमांडेंट अखिलेश कुमार सिंह को दी गयी. खोजी कुत्ता के सहयोग से सर्च अभियान चलाया गया. यहां पुरना पानी जंगल से एक 15 केजी का जिंदा केन बम, दो खाली 15 लीटर का केन, सौ मीटर वायर, पेंसिल बैटरी 12 पीस बरामद किया गया. जिंदा बम को सीआरपीएफ के 26 बटालियन के बम निरोधक दस्ता ने उसे नष्ट कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement