28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन सुनवाई के विरोध में मशाल जुलूस

केदला : गोसी के ग्रामीणों ने सीसीएल की केदला उत्खनन परियोजना प्रबंधन पर गलत तरीके से जन सुनवाई का आरोप लगाते हुए गुरुवार देर शाम मशाल जुलूस निकाला. ट्रेकर स्टैंड के पास से निकले मशाल जुलूस में सैकड़ों ग्रामीण प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते पीओ ऑफिस पहुंचे. यहां आम सभा की. उमेश महतो व नागेश्वर […]

केदला : गोसी के ग्रामीणों ने सीसीएल की केदला उत्खनन परियोजना प्रबंधन पर गलत तरीके से जन सुनवाई का आरोप लगाते हुए गुरुवार देर शाम मशाल जुलूस निकाला. ट्रेकर स्टैंड के पास से निकले मशाल जुलूस में सैकड़ों ग्रामीण प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते पीओ ऑफिस पहुंचे. यहां आम सभा की.
उमेश महतो व नागेश्वर महतो ने कहा कि केदला उत्खनन परियोजना का खदान जमीन के अभाव में सिमट गया है. इसे लेकर प्रबंधन गोसी में खदान खोलने का प्रयास कर रही है. तीन दिन पूर्व प्रबंधन व कुछ दलाल किस्म के लोग गुप्त तरीके से केदला पंचायत में जन सुनवाई किये थे. वन विभाग का आठ एकड़ 11 डिसमिल जमीन है इसे प्रबंधन अधिग्रहीत करने के प्रयास में जुटी है. जबकि यह मामला लईयो दक्षिणी पंचायत का है.
प्रबंधन ने केदला पंचायत में जन सुनवाई की थी. जन सुनवाई में गोसी के ग्रामीणों को नजरअंदाज कर दिया गया. खदान खोलने से पहले प्रबंधन को गोसी के ग्रामीणों से सहमती लेनी चाहिए. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक गोसी के ग्रामीणों से प्रबंधन मिल कर मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक गोसी में खदान नहीं खोलने दिया जायेगा. इसके लिये ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को तैयार हैं.
मौके पर विकास महतो, विजय महतो, कृष्णा हेम्ब्रोम, तालो सोरेन, संजय सोरेन, लालचंद्र मांझी, भगत महतो, छत्रधारी महतो, फलजीत महतो, फूलचंद्र महतो, सूरज सिंह, प्रदीप महतो, लोचन महतो, अशिष महतो अादि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें