24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियों को शिक्षा देने में अहम भूमिका निभा रहा पावन क्रूस

भुरकुंडा. पावन क्रूस स्कूल भुरकुंडा में बुधवार को पैरेंट्स डे मनाया गया. समारोह का उदघाटन पतरातू बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप, बीइइओ सुलोचना कुमारी, प्राचार्य सिस्टर अनुपमा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. अपने संबोधन में बीडीओ ने कहा कि पावन क्रूस स्कूल लड़कियों को संपूर्ण शिक्षा देने में महत्वपूर्ण रोल निभा रहा है. स्कूल की छात्राएं […]

भुरकुंडा. पावन क्रूस स्कूल भुरकुंडा में बुधवार को पैरेंट्स डे मनाया गया. समारोह का उदघाटन पतरातू बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप, बीइइओ सुलोचना कुमारी, प्राचार्य सिस्टर अनुपमा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. अपने संबोधन में बीडीओ ने कहा कि पावन क्रूस स्कूल लड़कियों को संपूर्ण शिक्षा देने में महत्वपूर्ण रोल निभा रहा है. स्कूल की छात्राएं प्रत्येक वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में जिला से लेकर राज्य स्तर पर अपना डंका बजा रहीं हैं. स्कूल का अनुशासन भी देखने लायक है. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि लड़के और लड़कियों के बीच भेदभाव को मिटाते हुए लड़कियों को उनकी पढ़ाई व कैरियर बनाने में पूरी मदद करें. बीइइओ ने कहा कि शिक्षा बच्चों का अधिकार है. बच्चों को इससे वंचित रखना सबसे बड़ा पाप है.
विद्यालय नित्य दिन ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है. समारोह में छात्राओं ने वेलकम सांग, गुजराती, झारखंडी नृत्य आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर सबों का मन मोह लिया. बच्चों ने कैशलेस, स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया अभियान के थीम पर भी प्रस्तुती की, जिसे लोगों ने खूब सराहा. समारोह में बेस्ट खिलाड़ी, बेस्ट स्टूडेंट, बेस्ट नृत्य, बेस्ट एक्टिव स्टूडेंट, बेस्ट लीडरशीप स्टूडेंट को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर फादर जेवियर, अभय नंदन पांडेय, अवधेश सिंह, नरेंद्र सिन्हा, सत्यनारायण, रवींद्र पासवान, बिदका बाउरी, राजन करमाली सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.
आयोजन को सफल बनाने में सिस्टर रेजिना, सिस्टर कुसुम, मो कमरूद्दीन, सुधीर प्रसाद, फूलजेंस टोप्पो, सुधीर, वासिल कुजूर, रजनी सिन्हा, आशा मिंज, सोसन मिंज, कमला, निर्मला, क्रिस्टिना, रेशमी, कंचन, करुणा, संगीता, मोतीलाल, सेलिना, गीता डे आदि का योगदान रहा. खेल में भी अव्वल हैं छात्राएं : अनुपम: समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्या सिस्टर अनुपम ने कहा कि 1976 में स्कूल की स्थापना हुई थी.
तब से अब तक स्कूल की छात्राओं ने स्कूल का नाम रोशन किया है. शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी छात्राओं ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी है. बच्चों को सही शिक्षा देने में पूरा विद्यालय परिवार तत्पर है. स्कूल को इस मुकाम तक पहुंचाने में कोयलांचल के अभिभावकों का भी सदा सहयोग मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें