21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पद्मश्री अशोक भगत को सम्मानित किया गया

रामगढ़ : रोटरी क्लब रामगढ़ के सभागार में 20 दिसंबर को शांतिधारा फाउंडेशन रामगढ़ के तत्वावधान में पदम श्री अशोक भगत को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल व संचालन गोविंदलाल अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर किया गया. मौके पर पदम श्री अशोक भगत ने कहा मानव […]

रामगढ़ : रोटरी क्लब रामगढ़ के सभागार में 20 दिसंबर को शांतिधारा फाउंडेशन रामगढ़ के तत्वावधान में पदम श्री अशोक भगत को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल व संचालन गोविंदलाल अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर किया गया.
मौके पर पदम श्री अशोक भगत ने कहा मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. मानव सेवा के लिए किये जानेवाले हर काम का सहयोग किया जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि शांतिधारा फाउंडेशन द्वारा सामाजिक स्तर पर बेहतर कार्य करनेवाले को सम्मानित किया जाना सराहनीय है.
मौके पर शांतिधारा फाउंडेशन की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डीपी सिंह, विश्वनाथ अग्रवाल, पवन अग्रवाल, डॉ डीसी राम, रजनी गुप्ता, रवि चौधरी, अजय अग्रवाल, ओम प्रकाश चौधरी, श्याम सुंदर चौधरी, श्यामसुंदर परशरामपुरिया, सुरेश बगड़िया, राजेश अग्रवाल, सुनील बंसल, आनंद चौधरी, नारायण जालान, बालकृष्ण जालान, दिलीप अग्रवाल, हरेंद्रलाल साहु, अशोक जैन, विजय अग्रवाल, पदम जैन, रमण मेहरा आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रभात अग्रवाल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें