Advertisement
15 दिनों में फुटब्रिज नहीं बनाने पर आंदोलन
रामगढ़ : महिला जनाधिकार मंच सह बुद्धजीवी मंच के तत्वावधान में विकास नगर श्री हनुमान मंदिर के समीप रेलवे फुट ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर 20 दिसंबर को रामगढ़ रेलवे स्टेशन के समक्ष धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1909 के सर्वे में विकास नगर रामगढ़ से बिजुलिया […]
रामगढ़ : महिला जनाधिकार मंच सह बुद्धजीवी मंच के तत्वावधान में विकास नगर श्री हनुमान मंदिर के समीप रेलवे फुट ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर 20 दिसंबर को रामगढ़ रेलवे स्टेशन के समक्ष धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1909 के सर्वे में विकास नगर रामगढ़ से बिजुलिया तालाब रोड होते हुए सड़क दिखाया गया है.
इस लाइन से दिन भर कई एक्सप्रेस, पैसेंजर व माल गाड़ियां गुजरती है. इस सड़क से जारा बस्ती, गेट बस्ती, करमाली टोला, सिरकंडेर बस्ती, शिरबस्ती, कचुदाग, पूरणडोह, सिंधवार, कैडदाग, सूर्यनगर, किसान नगर, दिनबंधु नगर, आदर्श नगर, अयोध्या नगर, चित्रगुप्त नगर, तिरंगा बस्ती आदि के लोगों को प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है.
इसके अलावे श्री कृष्ण विद्या मंदिर, राधा गोविंद विद्यालय, डिवाइन ओंकार मिशन, रामगढ़ कॉलेज, उत्क्रमित प्राथमिक स्कूल जारा टोला, महिला कॉलेज, कस्तुरबा कॉलेज आदि स्कूल व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का आना-जाना भी होता है. वक्ताओं ने कहा कि लोगों को होनवाली परेशानियों से मंडल रेलवे को अवगत करा दिया गया है. जनता की मांग है कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए श्री हनुमान मंदिर के समीप रेलवे फुट ब्रीज का निर्माण किया जाये.
मामले पर 15 दिनों की अंदर सुनवाई नहीं की गयी तो फुट ब्रीज बनाने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. मौके पर महिला जनाधिकार मंच की अध्यक्ष मधु गुप्ता, बुद्धजीवी मंच के अध्यक्ष रामजी प्रसाद सिंह, बैजू राय, यमुना प्रसाद सिंह, वाई सिंह, विश्वनाथ सिंह, मंगू खान, प्रतिमा सिंह, सुशीला देवी, बबीता सिंह, पूनम शर्मा, आशा देवी, मुन्नी देवी, शांति देवी, मुरली देवी, उषा राय, उषा देवी, मीना देवी, सुधा देवी, धनवती देवी, सुशीला देवी, राजकुमार यादव, सुनिल कुमार सिंह, सरयू प्रसाद, चंद्रशेखर सिंह, जमुना शर्मा, सुलेंद्र बेदिया, रामजीत बेदिया, रमेश झारखंडी, शिवशंकर बेदिया, सुखदेव महतो, महेंद्र बेदिया, पूनम देवी, अनुप मुंडा, जगरनाथ महतो, मेरचो देवी, सुगन देवी, मुकेश यादव सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे. इससे पूर्व काफी संख्या में महिला-पुरूषों ने विकास नगर हनुमान मंदिर के निकट से जुलूस की शक्ल में रेलवे स्टेशन परिसर तक पहुंचे. बाद में स्टेशन प्रबंधक को मंडल रेलवे प्रबंधक के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement