Advertisement
प्रखंड मुख्यालय आने में होती है परेशानी
नौडीहा (पलामू) : नौडीहा थाना क्षेत्र के लालगाड़ा एवं हरहे नदी पर पुल निर्माण का कार्य वर्षों से बंद है. इसके कारण दर्जनों गांव के लोगों को नौडीहा प्रखंड मुख्यालय आने में काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, काम शुरू होने के कुछ दिन बाद ही काम बंद हो गया था. काम बंद […]
नौडीहा (पलामू) : नौडीहा थाना क्षेत्र के लालगाड़ा एवं हरहे नदी पर पुल निर्माण का कार्य वर्षों से बंद है. इसके कारण दर्जनों गांव के लोगों को नौडीहा प्रखंड मुख्यालय आने में काफी परेशानी हो रही है.
जानकारी के अनुसार, काम शुरू होने के कुछ दिन बाद ही काम बंद हो गया था. काम बंद होने के पीछे कई कारण बताये जा रहे हैं. पुल निर्माण कार्य को किसने बंद कराया, इसकी जानकारी ग्रामीण नहीं दे पा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किसी नक्सली संगठन ने इन दोनों पुलों के निर्माण कार्य पर रोक लगाया है. नौडीहा प्रखंड के सरइडीह जानेवाले पथ पर हरहे नदी तथा नौडीहा बाजार से रतनाग जानेवाले पथ पर लालगड़ा नदी पर पुल का निर्माण कार्य बंद है.
इन दोनों पुलों का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए उचित पहल नहीं की जा रही है. गाैरतलब हो कि इन दोनों पुलों की दूरी नौडीहा प्रखंड मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर है. कुहकुह पुलिस पिकेट से लालगड़ा नदी एवं सरइडीह पिकेट से हरहे नदी की दूरी करीब दो किलोमीटर है. फिर भी इन दोनों पुलों का निर्माण कार्य पूरा नहीं होना विचारणीय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement