Advertisement
पांच विद्यालयों के 20 प्रतिभागी शामिल हुए
रामगढ़/कुजू : प्रभात खबर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता (द्वितीय राउंड) गुरुवार को अग्रसेन डीएवी भरेचनगर में आयोजित की गयी. इसमें पांच विद्यालयों के 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सभी प्रतिभागी विद्यालय स्तर की क्विज प्रतियोगिता में सफल होने के बाद जिलास्तर की प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अग्रसेन […]
रामगढ़/कुजू : प्रभात खबर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता (द्वितीय राउंड) गुरुवार को अग्रसेन डीएवी भरेचनगर में आयोजित की गयी. इसमें पांच विद्यालयों के 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सभी प्रतिभागी विद्यालय स्तर की क्विज प्रतियोगिता में सफल होने के बाद जिलास्तर की प्रतियोगिता में शामिल हुए थे.
प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अग्रसेन डीएवी भरेचनगर की चंद्रप्रभा, आदर्श कुमार मलिक, जूनियर वर्ग में नौसिन नियाजी, अनमोल सागर, डीएवी आरा के सीनियर वर्ग में सचिन कुमार, आयुष कुमार, जूनियर वर्ग में लावन्या झा, हर्ष कुमार, श्रीकृष्ण विद्या मंदिर के सीनियर वर्ग में शैलेश कुमार, नाहिदा तब्बसुम, जूनियर वर्ग में भास्कर कत्यान, इशा जैन, डीएवी रजरप्पा से सीनियर वर्ग में मौजविन अशद, अनिमेश मिश्रा, जूनियर वर्ग में सिमरन चौधरी, नेहा बुधिया, अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा के सीनियर वर्ग में तौशिफ अस्लम अंसारी, अनुराधा बंजारी, जूनियर वर्ग में आदर्श कुमार व रौशन सिंह शामिल हुए.
परीक्षा को सफल बनाने में अग्रसेन डीएवी के प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा, शिक्षक आर विश्वकर्मा, सुधीर मिश्रा, केएम झा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. प्रभात खबर द्वारा आयोजित यह क्विज प्रतियोगिता चार चरणों में संपन्न होना है. अभी तक विद्यालय स्तर व जिला स्तर की प्रतियोगिता हो चुकी है. जिला स्तर की प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागी जोनल स्तर पर भाग लेंगे. इसके सफल प्रतिभागी राज्य स्तर की क्विज प्रतियोगिता में शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement