24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुगतान को लेकर टीम ने किया निरीक्षण

गोला के डीके स्टोन के सप्लायर देवकुमार ने मनरेगा आयुक्त रांची के समक्ष गोला प्रखंड में संचालित मनरेगा की कूपों में फरजी तरीके से मेटेरियल की राशि निकालने का आरोप लगाया था लाभुकों से योजनाओं से संबंधित भुगतान की जानकारी ली गोला : गोला प्रखंड क्षेत्र में संचालित मनरेगा योजनाओं में फरजी राशि भुगतान की […]

गोला के डीके स्टोन के सप्लायर देवकुमार ने मनरेगा आयुक्त रांची के समक्ष गोला प्रखंड में संचालित मनरेगा की कूपों में फरजी तरीके से मेटेरियल की राशि निकालने का आरोप लगाया था
लाभुकों से योजनाओं से संबंधित भुगतान की जानकारी ली
गोला : गोला प्रखंड क्षेत्र में संचालित मनरेगा योजनाओं में फरजी राशि भुगतान की शिकायत पर गुरुवार को राज्यस्तरीय मनरेगा टीम गोला पहुंच कर जांच पड़ताल की. टीम में मनरेगा विशेष पदाधिकारी मुक्ता सहाय, उप निदेशक अनुपम भारती, राजीव कुमार और अभियंता राजेश कुमार शामिल थे. अधिकारियों के बेटुलकला व हुप्पू पंचायत में बने कूपों का निरीक्षण किया.
लाभुकों से मिल कर योजनाओं से संबंधित भुगतान की जानकारी ली. उप निदेशक ने बताया कि पिछले दिनों गोला के डीके स्टोन के सप्लायर देवकुमार द्वारा मनरेगा आयुक्त रांची के समक्ष गोला प्रखंड में संचालित मनरेगा की कूपों में फरजी तरीके से मेटेरियल की राशि निकालने का आरोप लगाया गया था. डीके स्टोन के प्रोपराइटर देव कुमार से भी प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों ने पूछताछ की. मौके पर बीडीओ पवन कुमार महतो, बीपीओ निलेश कुमार आदि मौजूद थे.
क्या है शिकायत : देवकुमार ने मनरेगा आयुक्त को बताया कि वर्ष 2014-15 में संचालित मनरेगा कूपों में डीके स्टोन द्वारा लगभग पांच सौ कूपों में मेटेरियल का भुगतान किया गया था. इसके एवज में राशि का भुगतान भी किया गया था. कुछ राशि रह गयी थी. एक वर्ष बाद उन्हीं योजनाओं की बकाया राशि मुझे भुगतान नहीं कर ज्योति सप्लायर, अनूप सप्लायर व संजय कुमार को भुगतान कर दिया गया है. देव कुमार ने अधिकारियों को बताया कि वर्ष 2014-15 में लगभग पांच सौ मनरेगा योजनाओं में काम चल रहा था. इसमें से एक सौ योजनाओं में अवैध मेटेरियल भुगतान के आरोप में गोला थाना में मामला दर्ज किया गया.
यह मामला न्यायालय में चल रहा है. चार सौ योजनाओं की बकाया राशि का भुगतान फरजी तरीके से करने का आरोप लगाया है. गाैरतलब हो कि पिछले वर्ष मनरेगा योजनाओं में बिना मेटेरियल सप्लाई किये बगैर चार लाख रुपये राशि भुगतान को लेकर दस अक्तूबर 2015 को गोला थाना में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें तत्कालीन बीडीओ किष्टो कुमार बेसरा, बीपीओ अबोध राम, नाजीर गुलाम रसुल, कंप्यूटर ऑपरेटर मजहर हुसैन व संजय कुमार एवं सप्लायर देव कुमार को आरोपी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें