रामगढ़ : नया बस पड़ाव रामगढ़ में सोमवार की सुबह श्री राम बस (जेएच 02 एस-4823) की चपेट में आने से ठेला व गुमटी क्षतिग्रस्त हो गया. मिली जानकारी के अनुसार रांची से धनबाद जाने वाली बस ब्रेक डाउन हो गयी थी. इसे बनाने के क्रम में बस अचानक से स्टार्ट होकर आगे बढ़ गयी. अनियंत्रित बस स्टैंड के समक्ष मौजूद समोसा बेचने वाले की गुमटी व ठेले को बुरी तरह क्षतिग्रस्त करते चली गयी.
घटना में ठेला संचालक सतीश गुप्ता को चोट लगी है. इसे प्राथमिक उपचार के लिए स्टैंड के निकट स्थित छावनी जनरल अस्पताल ले जाया गया. जबकि गुमटी संचालक मनोज चौरसिया किसी कार्य से गुमटी में नहीं होने के कारण बाल-बाल बच गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मिनी बस को किनारे करवाया.