28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडू में हर्षोल्लास से मना ईद मिलादुन्नबी

मांडू़ : मांडू, पुंडी व इसके आसपास के क्षेत्रों में ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया. मुसलिम धर्मावलंबियों नेसोमवार को गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला. जुलूस मांडू चटी स्थित मसजिद से मांडू डीह व आजाद मुहल्ला आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. इसके बाद जुलूस पुनः मसजिद पहुंच कर संपन्न हो गया. इसमें […]

मांडू़ : मांडू, पुंडी व इसके आसपास के क्षेत्रों में ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया. मुसलिम धर्मावलंबियों नेसोमवार को गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला. जुलूस मांडू चटी स्थित मसजिद से मांडू डीह व आजाद मुहल्ला आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया.
इसके बाद जुलूस पुनः मसजिद पहुंच कर संपन्न हो गया. इसमें सदर मो नईम अंसारी, सागीर हुसैन, शाहिद सिद्दीकी, शहनवाज हुसैन, नवाब कैफी, वसीम अकरम, एनामुल हक, मुमताज खान, अमन खान, रिजवान अहमद, मेराजउदीन, आलम, गुड्डन अंसारी, महताब कुरैशी, मो सबील, वहीं पुंडी में हाजी यासीन अंसारी समेत काफी संख्या मुसलिम समुदाय के लोग शामिल थे.
केदला : ईद मिलादुन्नबीन के अवसर पर सोमवार को गाजे-बाजे के साथ मरहवा के नारे से कोयलांचल गूंज उठा. इस मौके पर लईयो, केदला नगर, झारखंड पंद्रह नंबर, परेज, परसाबेड़ा व प्रेमनगर सहित अन्य जगहों से भव्य जुलूस निकाला गया. इसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे.
जुलूस के बाद कई जगहों पर मिलाद का आयोजन किया गया. लईयो में मो नसीम खान,मोबीन अंसारी, कारी खलील, गुलाम अंसारी, शाकीर अंसारी, मो कलीम, वजाहत हुसैन, मो अशरफ, हाजी मकसूद, शफीक, मुस्तफा, कादीर हुसैन, अब्दुल कुद्दुस सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
वहीं परेज में भी जुलूस निकाला गया. इसमें मो सज्जाद, मो जसीम, मो शमीम, मो अख्तर, मो इसलाम आदि शामिल थे. मौके पर झामुमो के जिला सह सचिव बसंत कुमार व झारखंड कोलियरी के विधायक प्रतिनिधि हीरा लाल महतो ने लईयो के मुसलिम समुदाय के लोगों से गले मिल बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें