भदानीनगर : कैथोलिक आश्रम स्कूल भुरकुंडा में शुक्रवार को विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि नेतरहाट के रिटायर्ड डीएसपी रणवीर मिंज व प्राचार्य जेवियर तिग्गा, फादर सुमन मिंज ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बच्चों द्वारा विज्ञान व कला से संबंधित विभिन्न मॉडल व कलाकृतियां बनायी गयी थी. इसमें कोल माइंस झरिया, जुरासिक पार्क, उपग्रह आर्यभट्ट, पर्यावरण संरक्षण, सस्पेंशन हाइब्रिड बीज, मनुष्य में उत्सर्जन, पर्यावरण वैक्यूम कार्बोनेट, ज्वालामुखी, सांस लेने की प्रक्रिया आदि के मॉडल प्रमुख थे.
मौके पर मुख्य अतिथि श्री मिंज ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है. फादर जेवियर ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. आयोजन को सफल बनाने में राजेश पंडरवानी, संजय किंडो, दीपक राम, सुधीर मिंज, सुशीला टोप्पो, कैलाश, मेनका, संजय, नीलिमा, तरुण, शेखर, बासिल मिंज, जूलिता, प्रीसिला, एलिजाबेथ, अमृतलाल आदि का योगदान रहा.