Advertisement
हेलीपैड का होगा निर्माण
रामगढ़ : पर्यटन विभाग द्वारा रजरप्पा मंदिर क्षेत्र में यात्री निवास बनाने व पतरातू डैम क्षेत्र को विकसित करने के संबंध में पर्यटन विभाग के निदेशक डॉ प्रसाद कृष्ण बाघमारे समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त राजेश्वरी बी से मुलाकात की. इस बीच उन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि पर्यटन […]
रामगढ़ : पर्यटन विभाग द्वारा रजरप्पा मंदिर क्षेत्र में यात्री निवास बनाने व पतरातू डैम क्षेत्र को विकसित करने के संबंध में पर्यटन विभाग के निदेशक डॉ प्रसाद कृष्ण बाघमारे समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त राजेश्वरी बी से मुलाकात की. इस बीच उन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा सीसीएल फंड से रजरप्पा मंदिर आने वाले गरीब श्रद्धालुओं के लिए यात्री निवास का निर्माण किया जायेगा. साथ ही हेलीपैड निर्माण भी किया जाना है. दोनो निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण पर्यटन निदेशक द्वारा किया गया. पतरातू डैम परिसर के सुंदरीकरण को लेकर जो डीपीआर तैयार किया गया है, उसे भी धरातल पर उतारने की कार्रवाई प्रारंभ हो गयी है.
पहले चरण में पार्क, फूड प्लाजा, कैफेटेरिया, घाट आदि निर्माण किये जायेंगे. साथ ही बोट व छोटे-छोटे दुकान चलाने वालों के भी रोजगार के साधन को बरकरार रखते हुये विकास योजना का डीपीआर तैयार किया गया है. वर्तमान में बोट चलाने वालों को अस्थायी तौर पर जेटी शीघ्र उपलब्ध करा दिया जायेगा. बैठक में डीडीसी सुनील कुमार, एसी सुनील कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement