Advertisement
60-70% आवेदनों का निष्पादन जरूरी, नहीं तो वेतन स्थगित
रामगढ़ : जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वरी बी ने किया. बैठक में जनशिकायतों के आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने असंतोष व्यक्त किया. जन शिकायतों के निष्पादन की धीमी गति पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर किया. उपायुक्त ने सभी विभागों […]
रामगढ़ : जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वरी बी ने किया. बैठक में जनशिकायतों के आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने असंतोष व्यक्त किया. जन शिकायतों के निष्पादन की धीमी गति पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर किया. उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि 60 से 70 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन अवश्य करें.
निष्पादन नहीं किये जाने की स्थिति में संबंधित विभाग के अधिकारियों का वेतन स्थगित किया जायेगा. गोला प्रखंड के तीन पुल निर्माण के बाद भी लिंक रोड नहीं होने से हो रही परेशानी की जानकारीलेने के बाद उपायुक्त ने बताया कि दो मामलों का निष्पादन हो चुका है तथा एक का निष्पादन किया जाना है.
इसके अलावा स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अविलंब विद्युत व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया. उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा दिये जाने वाले पेंशन के मामलों को भी समय सीमा के अंदर लाभुक तक पहुंचाने का निर्देश दिया. साथ ही विकास योजनाओं में गति लाने के लिए प्रत्येक महीने की दो तारीख को सभी विभागों के साथ बीडीओ को बैठक करने का निर्देश दिया.
समाहरणालय जल्द होगा कैशलेस: उपायुक्त ने बताया कि समाहरणालय परिसर को जल्द ही कैशलेस कर दिया जायेगा. इसके लिए सभी विभागों को निर्देश दिया जा चुका है. समाहरणालय परिसर में खोले गये दाल-भात केंद्र को भी कैशलेस व्यवस्था से जोड़ा जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि सबसे अधिक कैश का लेनदेन निबंधन कार्यालय में किया जाता है. वहां पॉश मशीन की व्यवस्था के साथ-साथ डिजिटल लेन-देन की व्यवस्था की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement