उरीमारी : संयुक्त ट्रेड यूनियनों के बैनर तले गुरुवार को बरका-सयाल एरिया के सयाल स्थित महाप्रबंधक कार्यालय पर सात सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन व सभा किया गया. सभा की अध्यक्षता बासुदेव साव व संचालन जेपीएन सिन्हा ने किया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कोल इंडिया प्रबंधन कोयला कामगारों की बुनियादी अधिकारों पर लगातार हमले कर रही है.
साथ ही प्रबंधन मजदूरों के शोषण में भी लगी हुई है. सरकार व कोल इंडिया प्रबंधन कोयला कंपनियों को लगातार निजीकरण के रास्ते पर ले जा रही है. अब मजदूर वेतन समझौते को लेकर भी संशय में है. उन्होंने कहा कि मजदूरों को एकजुट कर प्रबंधन व सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिये गोलबंद होने की जरूरत है. वक्ताओं ने 17 दिसंबर को सीसीएल मुख्यालय रांची में आयोजित धरना-प्रदर्शन में भी शामिल होने का आह्वान किया. सभा को विंध्याचल बेदिया, पीडी सिंह, संजीव बेदिया, अशोक शर्मा, सतीश सिन्हा, देवेंद्र कुमार सिंह, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, धनंजय वर्मा,मुन्ना श्रीवास्तव, अशोक गुप्ता, आरएन सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर संयोजक उदय कुमार सिंह, संजय मिश्रा, बिनोद कुमार, सुदेश प्रसाद, राजेंद्र साव, संजय यादव, सुभाष यादव, परदेशी नोनिया, बरूण कुमार, डाॅ आशीष कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
मांग पूरी करवाने के लिए सौंपा ज्ञापन : सभा के बाद नारेबाजी करते हुए मोरचा के लोग महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य गेट के पास पहुंचे. यहां पर कार्मिक प्रबंधक एसपी सहाय को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में पीस रेटेड से टाइम रेटेड में गये कामगारों को पे प्रोटेक्शन देने, सीएसआर में ट्रेड यूनियनों को भी शामिल करने, कामगारों के क्वार्टर की मरम्मत, पेयजल व सड़क की मरम्मत, ग्यारहवीं राष्ट्रीय खान सुरक्षा सम्मेलन की अनुशंसाओं को लागू करने समेत एसएफ वीआरएस 2014 एवं 2015 संशोधित नियमों को लागू करने की मांगें शामिल है.