Advertisement
नोटबंदी नहीं, नोट बदला है
महीने के अंत तक पांच सौ के नोट पर्याप्त संख्या में आने की संभावना जिला को कैशलेस करने को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से सांसद ने की बात रामगढ़ : जिले में कैशलेस व्यवस्था लागू करने को लेकर बुधवार को हजारीबाग के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा रामगढ़ समाहरणालय पहुंच कर अधिकारियों व […]
महीने के अंत तक पांच सौ के नोट पर्याप्त संख्या में आने की संभावना
जिला को कैशलेस करने को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से सांसद ने की बात
रामगढ़ : जिले में कैशलेस व्यवस्था लागू करने को लेकर बुधवार को हजारीबाग के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा रामगढ़ समाहरणालय पहुंच कर अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ व्यवपारियों से बातचीत की. श्री सिन्हा ने नोट बदली के बाद क्या-क्या परेशानियां आ रही है इस पर सभी से जानकारी मांगी.
एसबीआइ के चीफ मैनेजर ने बताया कि पांच सौ के नोट काफी मात्रा में आ रहे हैं तथा सौ के नये नोट आ ही नहीं रहे हैं जिसके कारण छोटे व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है. दो हजार के नोट से लोग परेशान हो रहे हैं. साथ ही अन्य लोगों ने बताया कि बाजार में भी गिरावट आयी है. इस पर श्री सिन्हा ने कहा कि इस महीने के अंत तक पांच सौ के नोट पर्याप्त संख्या में आने की संभावना है.
इसके बाद बहुत हद तक परेशानियां दूर हो जायेगी. उन्होंने कहा कि नोट बंदी नहीं नोट बदली की गयी है. सही मायने में यह देश बदलने की तैयारी की गयी है. मोदी जी का यह फैसला ब्रम्हास्त्र से कम नहीं है. कार्यक्रम के दौरान व्यपारियों को स्वाइप मशीन आदि भी सांसद द्वारा दी गयी. मौके पर उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी डाॅ एम तामिल वाणन, डीडीसी सुनील कुमार, एसी सुनील कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement