Advertisement
बरकाकाना पहुंची सपनों की ट्रेन, हजारों बने गवाह
बरकाकाना : बरकाकाना स्टेशन के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा. यहां खुशी की लहर तब दौड़ पड़ी जब कोडरमा से बरकाकाना तक चलने वाली पहली ट्रेन बरकाकाना स्टेशन पर पहुंची. ढोल-नगाड़ों के बीच हजारों लोग उस ऐतिहासिक पल के गवाह बने. इस ट्रेन पर सवार होकर केंद्रीय राज्य मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा […]
बरकाकाना : बरकाकाना स्टेशन के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा. यहां खुशी की लहर तब दौड़ पड़ी जब कोडरमा से बरकाकाना तक चलने वाली पहली ट्रेन बरकाकाना स्टेशन पर पहुंची. ढोल-नगाड़ों के बीच हजारों लोग उस ऐतिहासिक पल के गवाह बने. इस ट्रेन पर सवार होकर केंद्रीय राज्य मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा भी बरकाकाना पहुंचें.
ट्रेन में हजारीबाग से मंत्री की अागवानी रेलवे की ओर से एटीएम मो इकबाल ने की. बरकाकाना पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खूब जश्न मनाया. लड्डू बांट कर खुशी का इजहार किया. कार्यकर्ता गाजे-बाजे के बीच थिरकते रहे. पूरी ट्रेन दुल्हन की तरह सजी थी. इससे पूर्व ट्रेन का अरगड्डा, कुजू, मांडू, चरही, बेस आदि स्टेशनों पर भी भव्य स्वागत किया गया. मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, राधेश्याम अग्रवाल, अमरेंद्र गुप्ता, अमरेंद्र सिंह छाबड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर बनर्जी, टुन्नू गोप, कुमार महेश सिंह, प्रकाश मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि नारायणचंद्र भौमिक, रणंजय कुमार कुंटू बाबू, मनोज सिन्हा, देवेंद्र सिंह, डॉ संजय सिंह, संजय लाला, जगनायण सिंह, कुश श्रीवास्तव, संजीव कुमार बावला, जुगल नायक, संतन सिंह, संतराज, आशुतोष तिवारी, वरूण सिंह, रणवीर सिंह, अंजनी श्रीवास्तव, तरूण कुमार, वीरेंद्र सिन्हा, भोला कुशवाहा, प्रदीप धर, सहदेव ठाकुर, राजेश सोनी, प्रहलाद पांडेय, रंजन सिंह, छोटन सिंह, सलील मोहन सिन्हा, धनंजय कुमार पुटूस, डब्लू पांडेय, रंजीत पांडेय, योगेश दांगी, सन्नी कुशवाहा, डॉ संजीव कृष्ण जमुआर समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
राजधानी रांची के लिए मार्च 2018 तक ट्रेन चलाने का लक्ष्य
कोडरमा, हजारीबाग व रामगढ़ जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. पहले चरण में कोडरमा से हजारीबाग ट्रेन चली. दूसरे चरण में हजारीबाग से बरकाकाना तक ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ.
तीसरे चरण में झारखंड की राजधानी रांची के लिए मार्च 2018 तक ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा गया है. बरकाकाना से रांची रेल लाइन निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. रेल लाइन में पड़ने वाले सुरंग का कार्य भी अंतिम पड़ाव पर है. कोयला उत्पादन के स्रोत दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं.
कोयला का उत्पादन मगध व आम्रपाली से भी बड़ी मात्रा में होने वाली है. इस लाइन के खुल जाने से माल ढुलाई को बढ़ावा व रेलवे को मुनाफा के साथ अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी. धनबाद रेल मंडल में सीआइसी सेक्शन कोयले के ट्रांसपोर्टिग में पूरे रेलवे में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता है. कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना रेल लाइन माल ढुलाई में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा. क्षेत्र की मांग व पैंसेजर ट्रैफिक बढ़ने पर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ायी जायेगी. यह बातें बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान जयंत सिन्हा ने कही.
उन्होंने पूरे लोकसभा में विकास व कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना ट्रेन के लिए अपने पिता यशवंत सिन्हा के प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि उनके पिता के अथक प्रयासों का फल आज की यह खुशी है. श्री सिन्हा ने सीएनटी व एसपीटी पर कहा कि रघुवर सरकार भाजपा के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास के साथ चल रही. सीएनटी व एसपीटी पर सभी दलों को एक साथ लाने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है. इससे आदिवासी समुदाय को लाभ होगा.
नयी ट्रेनों के परिचालान के बारे में कहा कि नयी दिल्ली में मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु के साथ ट्रेन के उदघाटन के बाद वार्ता चल रही है. जल्द ही खुशखबरी आपके बीच होगी. श्री सिन्हा ने कहा कि कोयले व अन्य खनिज उत्पादन का दो फिसदी हिस्सा जिले के विकास के लिए दिया जा रहा है. इस कड़ी में रामगढ़ को लगभग 253 करोड़ रुपया दिया गया है. प्रदूषण मामले पर श्री सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ जिले में प्रदूषण का ग्राफ बढ़ा है. प्रदूषण विभाग को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. कोयला उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग के दौरान होने वाले प्रदूषण के लिये कोयला लदे वाहनों के ऊपर तिरपाल ढंकने का निर्देश दिया गया है. प्रदूषण के रोकथाम के लिए विभिन्न फैक्टरियों को भी निर्देश दिया गया है. प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिये योजना भी बनायी जा रही है. उन्होंने रघुवर सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने मुख्यमंत्री व उनके मंत्रीमंडल को ऊर्जावान व परिश्रमी लोगों की संज्ञा दी.
कुजू़ हजारीबाग-बरकाकाना रेलखंड पर बुधवार को पैसेंजर (डीएमू) ट्रेन परिचालन होना प्रारंभ हो गया. कुजू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आने की खबर पाकर घंटो पहले ग्रामीण ट्रेन को देखने पहुंचे थे. स्टेशन में फूलों से सजी डीएमू ट्रेन लगभग 2:51 बजे पहुंची. जो 3:01 बजे बरकाकाना के लिए प्रास्थान किया. ट्रेन से केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा भी कुजू स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन के रूकते ही भाजपा कार्यकर्ता व मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा जयंत सिन्हा व ट्रेन चालक का भव्य स्वागत फूल माला पहना कर किया. मौके पर जयंत सिन्हा ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद हजारीबाग-बरकाकाना रेलखंड पर डीएमू ट्रेन का चलना प्रारंभ हुआ है. अब यहां के लोग डीएमू ट्रेन का लाभ उठा सकेंगे.
उन्होंने इस सराहनीय पहल के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु, मुख्यमंत्री रघुवर दास व पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा के प्रति आभार जताया. बाद में उन्होंने लोगों का अभिवादन करते हुए बरकाकाना के लिए ट्रेन पर सवार होकर प्रास्थान किये.
ग्रामीणों में दिखा उत्साह : आजादी के 69 वर्ष के बाद यहां के लोगों को रेल चढ़ने का सपना साकार हुआ. कुजू रेलवे स्टेशन पर सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बने. कुजू स्टेशन में डीएमू ट्रेन आने की सूचना पर क्षेत्र के कुजू बस्ती, नया बाजारटांड़, रामनगर, ट्रांसपोर्ट नगर, डटमा मोड़, मुरपा, कुजू कोलियरी, केबीगेट, तोपा, बड़गांव, चैनपुर, आरा, सारूबेड़ा सहित विभिन्न स्थानों के महिला-पुरुष पूरे उत्साह के साथ पहुंचे थे.
104 यात्रियों ने टिकट कटाया : कुजू नव निर्मित रेलवे स्टेशन में ट्रेन के पहुंचने से पूर्व 104 यात्रियों ने बरकाकाना के लिए अपना टिकट लिया. साथ ही यात्री ट्रेन पर सवार होकर बरकाकाना के लिए रवाना हुए. पहला टिकट गुलाम मुस्तफा सबीर ने लिया. साथ ही ट्रेन का सफर किया. टिकट खिड़की में टिकट लेने के लिए यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा.
ये थे उपस्थित : कुजू स्टेशन पर स्वागत के लिए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेंद्र गुप्ता, कुमार महेश सिंह, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, जिप सदस्य नरेश महतो, रंजीत सिन्हा, जगेश्वर प्रजापति, प्रो खिरोधर साहू, रामचंद्र वर्मा, रतन प्रसाद, मनोज गिरि, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, तेजनाथ महतो तेजू, संजय सिन्हा, प्रदीप सिन्हा, प्रवीण मेहता, उमेशचंद्र पटेल, मुखिया अशोक कुमार, रेखा देवी, नीतू देवी, सुरेश केशरी, रंजीत सिंह, संतोष प्रसाद जगला, संतोष मेहता, शिवा मेहता, तापेश्वर मेहता, राजकुमार ठाकुर, दर्शन शर्मा, दशरथ प्रसाद केशरी, जनक प्रसाद, प्रकाश केशरी, मन्नू महतो, नरेश गुप्ता, पप्पू सिंह, महेश गुप्ता, दिनेश्वर प्रसाद साहू, हेमंत सिंह, अनिल सोनी, जगरनाथ प्रसाद केशरी, विनोद मुंडा, त्रिभुवन प्रसाद, धर्मराज राम, राजेंद्र नारायण, आशुतोष सिंह, तोकेश सिंह, सुबोध कुमार साहू, पोखलाल महतो, अनिल प्रसाद, इंद्रदेव ठाकुर, परमेश्वर बेदिया, के अलावे स्टेशन मास्टर शैलेंद्र कुमार, प्रदीप करमाली अन्य लोग मौजूद थे.
अरगड्डा : हजारीबाग-बरकाकाना के बीच रेल परिचालन का लोगों का सपना बुधवार को पूरा हो गया. अरगड्डा स्टेशन पर नयी रेल के पहुंचते वहां पर मौजूद लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
फूल मालाओं से सजी नयी रेल के अरगड्डा स्टेशन पर पहुंचते ही लोग करीब से देखने व उस पर सवार होने के लिए दौड़ पड़े. नयी रेल का उदघाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा हजारीबाग से रेल पर सवार थे. नयी रेल के साथ मंत्री का स्वागत करने के लिए अरगड्डा रेलवे स्टेशन पर भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. भाजपा रामगढ़ जिला महासचिव रंजीत पांडेय के नेतृत्व में रामगढ़ नगर परिषद द्वारा केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का स्वागत किया गया. स्टेशन पहुंचने पर रेल रूकने के बाद जयंत सिन्हा के नीचे उतरने पर लोगों ने माला पहना कर उनका स्वागत किया.
जयंत सिन्हा ने स्टेशन पर उपस्थित लोगों को नयी रेल लाइन पर ट्रेन परिचालन का उदघाटन होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी. स्वागत करनेवालों में भाजपा के रंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, भाजपा नगर परिषद अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह, राधे श्याम अग्रवाल, आनंद बेदिया, सहदेव ठाकुर, संत राज पासवान, वीरेंद महली, दीपक कुमार, भीम सेन चौहान, प्रवीण कुमार सोनू, मनोज कुमार, अशोक सिंह, राहुल प्रसाद, जीतू मुंडा, अशोक कुमार समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे. बाद में ट्रेन अरगड्डा से बरकाकाना के लिए रवाना हो गयी. ट्रेन पर कई लोगों ने बरकाकाना रेलवे स्टेशन तक सफर का आनंद लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement