मॉडल उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिऊर में बाल समागम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
रामगढ़. सिऊर ग्राम स्थित मॉडल उत्क्रमित उच्च विद्यालय में वार्षिक बाल समागम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना के निर्देश पर किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप रजक तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश महतो, पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन बेदया ने संयुक्त रूप से गुब्बारे उड़ा कर किया. मौके पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है.
प्रतियोगिता के तहत एक सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर, बिस्कुट दौड़, बोरा दौड़ आदि प्रतियोगिता हुई. मौके पर पॉलिथिन का प्रयोग उचित या अनुचित विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. विजयी प्रतिभागी प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर रघुनंदन बेदिया, राजेश महतो, यशोदा देवी, सुकरी देवी, विराजो देवी, फूलवा देवी, मंटी तिर्की, धनेश्वर राम, किशोरी महतो, संजय पासवान, सुरेंद्र प्रजापति, रिंकू प्रभाकर, शीला देवी, वीणा लिंडा समेत कई लोग मौजूद थे.