रामगढ़ : स्थानीय होटल ट्रीट रेजिडेंसी के सभागार में शनिवार को सातवां क्षेत्रीय मानसिक नि:शक्त अभिभावक का दो दिवसीय सम्मेलन शुरू हुआ. स्वागत भाषण एनजीओ भविष्य किरण के अध्यक्ष आदित्य साहू व संचालन डॉ अमरनाथ चौधरी ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज कल्याण के सचिव राजीव अरुण एक्का उपस्थित थे.
सम्मेलन की शुरुआत अतिथियों ने दीप जला कर की. मौके पर मुख्य अतिथि सतीश चंद्रा ने कहा कि मंद बुद्धि के बच्चों को समझने की जरूरत है. उन्हें बेहतर माहौल देने से अच्छा परिणाम मिल सकता है. उन्होंने कहा कि मंद बुद्धि के बच्चों को उनके अधिकार को दिलाने के लिए उन्हें सामाजिक परिवेश से जोड़ने की दिशा में काम करने की जरूरत है. राजीव अरुण एक्का ने कहा कि सरकार की कई योजनाएं नि:शक्तों के विकास के लिए चलायी जा रही है.
मौके पर भविष्य किरण के फाउंडर सतीश चंद्र झा, डीएवी बरकाकाना की प्राचार्या उर्मिला सिंह, माला झा, संजीव झा, सुनील कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे. मौके पर रमेश यादव, अमित कुमार सिन्हा, अमिताभ कुणाल, मनोज कुमार, विमलेश कुमार सिंह, प्रदीप शर्मा, निरंजन प्रसाद, मनोज बेदिया, सुभाष कुमार, पवन राणा, बंटी सिंह, रामा ठाकुर आदि मौजूद थे.
5000 की सहयोग राशि दी : सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संजयलाल पासवान ने एनजीओ भविष्य किरण को पांच हजार की सहयोग राशि दी. श्री पासवान ने उक्त राशि का चेक संस्था के अध्यक्ष आदित्य साहू व महासचिव माला झा को दिया.
इस बाबत श्री पासवान ने कहा कि संस्था नि:शक्तों के लिए बेहतर काम करना चाहती है.