Advertisement
नोटबंदी अभियान में योगदान दें : जीएम
कैशलेस ट्रांजेक्शन पर सेमिनार का आयोजन उरीमारी : कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर बरका-सयाल क्षेत्र के सयाल स्थित जीएम कार्यालय सभागार में बुधवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में महाप्रबंधक प्रकाश चंदा ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गये नोटबंदी अभियान में हम सबों को सक्रिय योगदान देने की जरूरत है. […]
कैशलेस ट्रांजेक्शन पर सेमिनार का आयोजन
उरीमारी : कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर बरका-सयाल क्षेत्र के सयाल स्थित जीएम कार्यालय सभागार में बुधवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में महाप्रबंधक प्रकाश चंदा ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गये नोटबंदी अभियान में हम सबों को सक्रिय योगदान देने की जरूरत है. सेमिनार में अधिकारी अभिराज शेखर ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को कैशलेस ट्रांजेक्शन के महत्व के बारे में बताया.
कहा कि यह भुगतान करने व पाने का सुरक्षित तरीका है. यह इतना आसान है कि आप अपने मोबाइल फोन से भी यह ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कालाधन रोकने व सरकार के नोटबंदी अभियान में कामगारों व अधिकारियों को सहयोग देने के लिए कैशलेस मार्केटिंग पर जोर देने की जरूरत है. इसके तहत नेट बैंकिंग, डेबिट व क्रेडिट कार्ड, इ-वॉलेट का उपयोग करके राशि को सीधे खाते अथवा इ-वॉलेट में भेजा जा सकता है.
साथ ही दुकानदारों को खरीदारी के बाद दी जाने वाली राशि की सही जानकारी भी सरकारी आंकड़ें में दर्ज हो सकेगी. नकदी खरीदारी से दुकानदार इसे दबा लेते हैं, जिससे काला धन को बढ़ावा मिलता है. इस तरह के सेमिनार परियोजना स्तर पर भी चलाये जाने का दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर जीएम ऑपरेशन केपी सिंह, एसओ इएंडएम समेत जेएन गुप्ता, एसपी सहाय, शिशिर गर्ग, आरआर श्रीवास्तव, विवेक कुमार, श्रीकांत, सहेंद्र सिंह, सुरेश पांडेय, केदार राम, जेपी सिंह, अपर्णासेन गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement