Advertisement
प्रतियोगिता में भाग लेने टीम दिल्ली गयी
रामगढ़ : छावनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय नयीसराय की नौ सदस्यीय टीम सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हुई. उक्त टीम दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय कमान स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेगी. ज्ञात हो कि पिछले दिनों आगरा में आयोजित मध्य कमान स्तरीय प्रतियोगिता तरंग 2016 में इन नौ बच्चों का चयन हुआ था. ये […]
रामगढ़ : छावनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय नयीसराय की नौ सदस्यीय टीम सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हुई. उक्त टीम दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय कमान स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेगी.
ज्ञात हो कि पिछले दिनों आगरा में आयोजित मध्य कमान स्तरीय प्रतियोगिता तरंग 2016 में इन नौ बच्चों का चयन हुआ था. ये दिल्ली में दिनांक 30 नवंबर से एक दिसंबर तक आयोजित कमान स्तरीय चयन प्रतियोगिता में भाग लेंगे. उक्त प्रतियोगिता में सभी कमान की टीमें अपना प्रदर्शन करेंगी. इस प्रतियोगिता में रामगढ़ के बच्चों द्वारा झारखंड की संस्कृति, हरियाली व लोक जीवनको दर्शाने के लिए समूह नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा.
बताया गया कि यदि इन बच्चों का प्रदर्शन बेहतर रहा, तो इनका चयन राष्ट्रीय रक्षा संपदा दिवस पर आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए किया जायेगा. जहां इन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. दिल्ली रवाना होने वाली टीम को छावनी मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार समेत सभी परिषद कर्मी व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शुभकामनाओं के साथ विदा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement