भुरकुंडा:यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने ठेका मजदूरों के न्यूनतम मजदूरी के मामले पर शुक्रवार को पीओ कार्यालय भुरकुंडा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता विंध्याचल बेदिया ने की व संचालन लखेंद्र राय ने किया. इससे पूर्व भुरकुंडा सीपीआइ कार्यालय से मजदूर पैदल मार्च करते हुए पीओ कार्यालय तक गये. एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने कहा कि ठेकेदार व प्रबंधन की दोस्ती यूनियन बरदाश्त नहीं करेगी. बरका-सयाल क्षेत्र के विभिन्न कोलियरियों में बड़े ठेकेदार मजदूरों का शोषण कर रहे हैं. श्री कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा तय किये गये न्यूनतम मजदूरी भी इन्हें नहीं दी जा रही है. इस स्थिति के लिए प्रबंधन बराबर की जिम्मेवार है.
उन्होंने कहा कि सीसीएल के कई क्षेत्रों में न्यूनतम मजदूरी दी जा रही है, लेकिन यहां साजिश करके न्यूनतम मजदूरी लागू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ठेका मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 478 रुपये दिला कर रहेंगे. उन्होंने घोषणा की कि 25 फरवरी से सीजीएम कार्यालय सयाल के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जायेगा. जब तक न्यूनतम मजदूरी लागू नहीं कर दी जाती, तब तक आंदोलन को जारी रखा जायेगा. उन्होंने ठेका मजदूरों से एकजुट रहने की अपील की. मौके पर सुभाषचंद्र यादव, रामबिलास यादव, जुगल पासवान, निजामुद्दीन, नरेश मंडल, सुनील रजक, बासुदेव बेदिया, तिलक गंझू, राजू मुंडा, शिव मुंडा, विनोद तुरी, कामेश्वर कुमार, बालदेव नायक, नागदेव, सूरजमुनी देवी, सावित्री देवी, मुन्नी देवी, रेखा देवी, रिंकी देवी, सानिया देवी, रानी देवी, महेंद्र विश्वकर्मा, अनिल पासवान आदि उपस्थित थे.