Advertisement
23 नवंबर काला अध्याय के रूप में : फागू
झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने की पत्रकारवार्ता मांडू : झारखंड के इतिहास में 23 नवंबर का दिन काला अध्याय के रूप में जाना जाएगा. भाजपा की सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर झारखंड विधान सभा से सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन बिल पारित कर अपनी हटधर्मी का परिचय दिया है. यह बातें हेसागढ़ा स्थित झामुमो प्रधान […]
झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने की पत्रकारवार्ता
मांडू : झारखंड के इतिहास में 23 नवंबर का दिन काला अध्याय के रूप में जाना जाएगा. भाजपा की सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर झारखंड विधान सभा से सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन बिल पारित कर अपनी हटधर्मी का परिचय दिया है. यह बातें हेसागढ़ा स्थित झामुमो प्रधान कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने कही.
उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री का यह कहना कि भाजपा को पूर्ण जनादेश जनता ने विकास के लिए दिया है और हर बात के लिए जनता से पूछना जरूरी नहीं है. मुख्यमंत्री का ऐसा कहना जनादेश और लोकतंत्र का अपमान है. लोकतंत्र में कानून बनाने की प्रक्रिया के दौरान जनता को विश्वास में लेना सरकार का दायित्व है. झारखंड प्रदेश में आजादी से लेकर आज तक आदिवासियों की जमीन को बचाने के लिए सीएनटी-एसपीटी एक्ट होने के जमीन की लूट हुई है.
उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने भाजपा को जिस आशा एवं उम्मीद के साथ जनादेश दिया था, उस पर पानी फेर दिया पानी फेर दिया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस संशोधन बिल को पारित करा कर झारखंड को विनाश के कगार पर खड़ा कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement