22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संघ चुनाव में कई नामांकन हुए रद्द

रामगढ़ : छात्र संघ के चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के बाद 22 नवंबर को चार नामांकन पत्रों को सही करा दिया गया था. इसके बाद 22 नवंबर की संध्या छात्र-छात्राओं ने काफी हंगामा किया तथा प्राचार्य कक्ष में भारी तोड़-फोड़ की थी. तोड़-फोड़ से महाविद्यालय को लाखों का नुकसान हुआ है. कल संध्या […]

रामगढ़ : छात्र संघ के चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के बाद 22 नवंबर को चार नामांकन पत्रों को सही करा दिया गया था. इसके बाद 22 नवंबर की संध्या छात्र-छात्राओं ने काफी हंगामा किया तथा प्राचार्य कक्ष में भारी तोड़-फोड़ की थी. तोड़-फोड़ से महाविद्यालय को लाखों का नुकसान हुआ है.
कल संध्या हुए हंगामे के बाद बुधवार को महाविद्यालय मे शांति रही लेकिन पठन-पाठन बाधित रहा. महाविद्यालय की महिला शाखा में बुधवार को भी पठन-पाठन का कार्य ठप रहा. प्रशासनिक भवन में भी काम बाधित रहा. बड़ी संख्या में कार्यालय के काम से आये छात्र-छात्राओं को बैरंग वापस लौटना पड़ा. प्राचार्य डॉ केके पंडित ने बताया कि चुनाव सही रूप से नामांकन किये गये प्रत्याशियों के बीच ही होगा. नामांकन पत्रों की जांच नियमों को ध्यान में रखते हुए की गयी थी. नामांकन पत्रों की जांच से संबंधित रिपोर्ट विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति को दे दी गयी है. साथ ही प्राचार्य ने कहा कि तोड़-फोड़ किये जाने के खिलाफ रामगढ़ थाना में आवेदन भी दिया गया है.
आठ को बनाया नामजद : मंगलवार की संध्या नामांकन रद्द होने के बाद रामगढ़ महा विद्यालय में हुए तोड़-फोड़ के मामले में महा विद्यालय प्रशासन की ओर से रामगढ़ थाना में आवेदन दिया गया है. आवेदन में देवा महतो, राजेश महतो, डब्लू महतो, अरविंद महतो, राजेश ठाकुर, अभय शंकर प्रसाद, अमरदीप कुमार व शशि करमाली को नामजद बनाते हुए कई अन्य पर मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों पर महाविद्यालय ने प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
शिक्षक-कर्मचारियों के साथ प्राचार्य की बैठक : मंगलवार को हुई हंगामे के बाद बुधवार को प्राचार्य डॉ केके पंडित ने महाविद्यालय के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में घटना से इस मुद्दे से जुड़ी सभी पहलुओं पर विचार किया. बैठक में कहा गया कि नामांकन पत्रों की जांच नियमानुसार की गयी थी.
प्रवीण कुमार ने नामांकन वापस लिया : छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व संयुक्त सचिव पद केलिए नामांकन दाखिल करने वाले 22 छात्र-छात्राओं में से मात्र चार का नामांकन सही पाया गया. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले सुमंत कुमार महली, उपाध्यक्ष पद के लिए मो जाहिद अंसारी, संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन करने वाले लालकेश्वरमहतो व प्रवीण कुमार के नामांकन ही सही पाये गये. सचिव पद के लिए किसी का नामांकन सही नहीं पाया गया. बुधवार को संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रवीण कुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें