Advertisement
103 मरीजों के मोतियाबिंद का हुआ सफल इलाज
घाटोटांड : शंकर नेत्रालय और टाटा स्टील की संयुक्त पहल पर वेस्ट बोकारो में आयोजित मोबाइल मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आज समाप्तहो गया. वेस्ट बोकारो के समीपग्रामीण क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ नेत्र सेवा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया था. इंट्रा ऑक्यूलर लेंस (आईओएल) प्रत्यारोपण के साथ आसपास के गांवों के […]
घाटोटांड : शंकर नेत्रालय और टाटा स्टील की संयुक्त पहल पर वेस्ट बोकारो में आयोजित मोबाइल मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आज समाप्तहो गया. वेस्ट बोकारो के समीपग्रामीण क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ नेत्र सेवा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया था.
इंट्रा ऑक्यूलर लेंस (आईओएल) प्रत्यारोपण के साथ आसपास के गांवों के कुल 103 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया. शिविर का आयोजन मुकुंदबेड़ा सामुदायिक केंद्र में किया गया था.
शिविर में 630 लोगों ने कराये पंजीकरण
दस दिवसीय शिविर का शुभारंभ 13 नवंबर का हुआ था. 16 नवंबर तक मरीजों की आंखो का जांच की जांच की गयी. पहले चार दिन में विभिन्न नेत्ररोग समस्याओं से पीड़ित 630 लोगों ने पंजीकरण कराया. इनमें से 103 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पायी गयी. मरीजों का शिविर में ही ऑपरेशन किया गया. सभी ऑपरेशन 17 से 22 नवंबर को शंकर नेत्रालय, चेन्नई द्वारा विकसित मोबाइल आई सर्जीकल यूनिट (एमईएसयू) द्वारा किया गया. यूनिट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.
टाटा स्टील का मिला सहयोग
समापन समारोह को संबोधित करते हुए टाटा स्टील वेस्ट बोकारो के जेनरल मैनेजर संजय कुमार सिंह ने कहा कि टाटा स्टील सदैव समुदाय के कल्याण के लिए काम करती रही है. स्वास्थ्य सेवा टाटा स्टील की प्राथमिकताओं में से एक है.
लोगों को ज्योति प्रदान करने से बेहतर कोई कार्य नहीं है.निश्चित तौर पर भविष्य में ऐसे और शिविर का आयोजन किया जायेगा जिससे अधिक से अधिक लोगों तक यह सुविधा पहुंच सकेगी. उन्होंने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज के गांवों के बुजुर्ग और गरीब तबके तक मोतियाबिंद आॅपरेशन की सुविधा पहुंचानी है. इस अवसर पर मौजूद आरसीएमएस के मोहन महतो व निरंकुश मिश्रा ने टाटा स्टील का शुक्रिया अदा किया. इस मौके पर चीफ स्पेशल प्रोजेक्ट्स आनंद कुमार , मांडू उप प्रमुख कंचन कुमारी, सीएमओ टीसीएच वेस्ट बोकारो के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement