12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्य कक्ष में जम कर की तोड़-फोड़

छात्र संघ चुनाव में नामांकन किये 22 छात्र-छात्राओं में चार नामांकन के सही होने की घोषणा करते ही हुआ हंगामा नामांकन के जांच की आज थी तिथि रात तक महाविद्यालय को घेरे हुए थे छात्र-छात्राएं प्राचार्य कक्ष को छात्र-छात्राओं ने बनाया विशेष निशाना, पूरा फर्नीचर तोड़ दिया गया रामगढ़ : रामगढ़ महाविद्यालय में मंगलवार को […]

छात्र संघ चुनाव में नामांकन किये 22 छात्र-छात्राओं में चार नामांकन के सही होने की घोषणा करते ही हुआ हंगामा
नामांकन के जांच की आज थी तिथि
रात तक महाविद्यालय को घेरे हुए थे छात्र-छात्राएं
प्राचार्य कक्ष को छात्र-छात्राओं ने बनाया विशेष निशाना, पूरा फर्नीचर तोड़ दिया गया
रामगढ़ : रामगढ़ महाविद्यालय में मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने जम कर हंगामा मचाया तथा तोड़-फोड़ की. छात्र संघ चुनाव के लिए सोमवार को छात्र-छात्राओं द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था. आज नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जांच के बाद जैसे ही यह घोषणा की गयी कि केवल चार नामांकन ही सही पाये गये हैं. छात्र-छात्राएं उत्तेजित हो गये तथा हंगामा होने लगा. छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए सोमवार को 22 छात्र-छात्राओं ने नामांकन दाखिल किया था. छात्र-छात्राएं काफी उत्तेजित थे. उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
वहीं प्राचार्य का कहना था कि नियमानुसार नामांकन पत्रों की जांच की गयी तथा जो नामांकन रद्द हुआ वह सीबीएस सिस्टम व कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं रहने के कारण हुआ है. लेकिन छात्र-छात्राएं काफी उत्तेजित हो गये. विद्यार्थियों ने प्राचार्य कक्ष को मुख्य रूप से अपना निशाना बनाया तथा प्राचार्य कक्ष के सारे फर्निचर तोड़ दिये. प्राचार्य कक्ष में जब प्राचार्य डॉ केके पंडित व अन्य शिक्षक-कर्मचारी बैठे हुए थे, उसी समय विद्यार्थियों ने तोड़-फोड़ प्रारंभ कर दी. प्राचार्य व शिक्षक चोटिल होने से बाल-बाल बचे.
सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंचे रामगढ़ महाविद्यालय
विद्यार्थियों द्वारा हंगामा व तोड़-फोड़ किये जाने की सूचना महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारियों को दी गयी. इसके बाद रामगढ़ थाना से पुलिस पहुंची. लेकिन हालत को गंभीर देख सूचना मिलने पर एसडीपीओ श्रीराम सामद भी पुलिस बल के साथ महाविद्यालय पहुंचे. उन्होंने विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया. तब तक एसडीओ किरण कुमारी पासी भी महाविद्यालय पहुंचीं. उन्होंने तत्काल छात्र-छात्राओं व जुट गये अन्य लोगों को परिसर से बाहर निकलने को कहा तथा छात्र नेताओं से बातचीत प्रारंभ की. थोड़ी देर में एसपी डाॅ एम तमिल वाणन भी महाविद्यालय पहुंचे तथा छात्र नेताओं की बातों को सुना. समाचार लिखे जाने वार्ता जारी थी.
प्राचार्य ने कुलपति को दी सूचना
तोड़-फोड़ के बाद प्राचार्य डाॅ केके पंडित ने मोबाइल फोन पर घटना की सूचना विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ गुरदीप सिंह को दी. साथ ही डाॅ पंडित ने कहा कि विद्यार्थी 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग कर रहे हैं. इस पर कहा गया कि छात्रों की मांगों से संबंधित आवेदन ले लें.
जिनके नामांकन सही पाये गये
नामांकन दाखिल किये गये 22 छात्र-छात्राओं में से केवल चार नामांकन को ही सही पाया गया. इनमें अध्यक्ष पद के लिए आदिवासी छात्र संघ के सुमंत कुमार महली, उपाध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार मो जाहिद अंसारी, संयुक्त सचिव पद के लिए झारखंड छात्र मोरचा के लालकेश्वर महतो व निर्दलीय उम्मीदवार प्रवीण कुमार के नामांकन सही पाये गये. सचिव पद के लिए दाखिल किये गये चार नामांकनों में से किसी का भी नामांकन सही नहीं पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें