Advertisement
बेटियों से नहीं करें भेदभाव
रन फॉर बेटी बचाओ अभियान में दौड़े डीसी व एसपी, डीसी ने कहा रामगढ़ : रन फॉर बेटी बचाओ अभियान का आयोजन गुरुवार को मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर के तत्वावधान में डॉ शरण क्लिनिक से सुभाष चौक तक किया गया. मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला की उपायुक्त राजेश्वरी बी, विशिष्ट अतिथि एसपी डॉ एम तमिल […]
रन फॉर बेटी बचाओ अभियान में दौड़े डीसी व एसपी, डीसी ने कहा
रामगढ़ : रन फॉर बेटी बचाओ अभियान का आयोजन गुरुवार को मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर के तत्वावधान में डॉ शरण क्लिनिक से सुभाष चौक तक किया गया.
मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला की उपायुक्त राजेश्वरी बी, विशिष्ट अतिथि एसपी डॉ एम तमिल वाणन, छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार, डीडीसी सुनील कुमार आैर एसडीओ किरण कुमारी पासी मौजूद थे. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त आैर एसपी ने स्कूली बच्चों को झंडा दिखा कर किया. सभी अधिकारी स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ दौड़ लगाते हुए सुभाष चौक तक पहुंचे. यहां सभा में उपायुक्त ने कहा कि आज देश की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपना लोहा मनवा चुकी हैं.
लोगों को बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं समझना चाहिए. एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने कहा कि वर्तमान में बेटियां, बेटों से कम नहीं हैं. मौके पर डॉ सुधीर आर्या, डॉ सांत्वना शरण, प्राचार्या उर्मिला सिंह, जगजीत सिंह सोनी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement