Advertisement
स्वास्थ्य की प्रति बच्चों को जागरूक करें : राजेश्वरी बी
काफी संख्या में किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी गयी रामगढ़ : राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को रामगढ़ प्रखंड सभागार में जिला स्तरीय किशोरी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी डाॅ एम तमिल वाणन, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ किरण कुमारी पासी, आरडीडीइ […]
काफी संख्या में किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी गयी
रामगढ़ : राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को रामगढ़ प्रखंड सभागार में जिला स्तरीय किशोरी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी डाॅ एम तमिल वाणन, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ किरण कुमारी पासी, आरडीडीइ रतन कुमार सिंह, सिविल सर्जन डाॅ सुनील उरांव ने दीप जला कर किया. मौके पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि अगर हम अपने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर उन्हें जागरूक करते हैं तो बहुत सारी बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है. किशोरियों से भी उपायुक्त ने अपने स्वास्थ्य की प्रति जागरूक रहने की अपील की. एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने किशोरियों को कहा कि इनके स्वस्थ्य रहने से ही समाज व परिवार की तरक्की हो सकती है. कार्यक्रम के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा किशोरियों व महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी तथा उन्हें आवश्यकता अनुसार नि:शुल्क दवाइयां दी गयी.
उड़ान के सफल प्रतिभागियों को उपायुक्त ने सम्मानित किया
आइटी उड़ान प्रतियोगिता 2016 के सफल प्रतिभागयों को सोमवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी व अन्य अधिकारियों ने सम्मानित किया. सफल प्रतिभागियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया. मौके पर डीएसइ अनिल कुमार चौधरी, बीडीओ पवन कुमार, सीओ राजेश कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement