Advertisement
प्रदूषण पर रोक नहीं लगाने पर आमरण अनशन की चेतावनी
उपायुक्त को सौंपेंगे पत्र भुरकुंडा : प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद हो चुके हैं. फैक्टरियों से निकलने वाली जहरीली गैस व प्रदूषण से ग्रामीण त्राहिमाम कर रहे हैं. प्रदूषण के खिलाफ शुक्रवार को चैनगड्डा के ग्रामीणों की बैठक अखिलेश टोप्पो की अध्यक्षता व गिरीशंकर महतो के संचालन में हुई. ग्रामीणों ने कहा कि आसपास के […]
उपायुक्त को सौंपेंगे पत्र
भुरकुंडा : प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद हो चुके हैं. फैक्टरियों से निकलने वाली जहरीली गैस व प्रदूषण से ग्रामीण त्राहिमाम कर रहे हैं. प्रदूषण के खिलाफ शुक्रवार को चैनगड्डा के ग्रामीणों की बैठक अखिलेश टोप्पो की अध्यक्षता व गिरीशंकर महतो के संचालन में हुई. ग्रामीणों ने कहा कि आसपास के स्पंज फैक्टरियों से निकलने वाली जहरीली गैस का असर फसल के साथ-साथ मानव जीवन पर भी पड़ रहा है.
इससे पूर्व भी ग्रामीणों ने फैक्टरी के प्रदूषण पर रोक लगाने को लेकर जिला प्रशासन को पत्र सौंपा था. इसके बाद हुई त्रिपक्षीय वार्ता में प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगाया जायेगा. कुछ दिनों तक प्रबंधन द्वारा प्रदूषण पर रोक लगाया गया था. लेकिन पुन: ज्यादा मात्रा में प्रदूषण हो रहा है.
ग्रामीणों ने कहा कि फैक्टरी को बंद कराने को लेकर डीसी सहित स्थानीय सांसद व विधायक को भी पत्र सौंपा जाये. यदि प्रदूषण पर रोक नहीं लगा तो ग्रामीण फिर से धरना-प्रदर्शन के साथ आमरण अनशन करेंगे. बैठक में द्वारिका प्रसाद महतो, नसीरउद्दीन अंसारी, उमेश महतो, राजेश बेदिया, राजेंद्र बेदिया, राजेश्वर बेदिया, रमेश उरांव, सोनू टोप्पो, सूरज, अशोक उरांव, सुमित्रा देवी, उषा देवी, रीना देवी, ललिता देवी, रेखा, शांति देवी, करमी देवी, पूनम देवी, शुकरा देवी, सोहनी देवी, रूपाली देवी, बुधनी देवी, पार्वती देवी, पालको देवी, फूलमनी देवी, किरण देवी, निर्मला देवी, रिंकी देवी, पूजा देवी, कौशल्या देवी, सुनीता देवी, चिंता देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement