कोरिया घाटी क्राॅसिंग के पास मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर
कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के कोरिया घाटी क्रॉसिंग के समीप रविवार शाम दो मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए नयीसराय अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची कुजू पुलिस ने शवों को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग भेज दिया.
जानकारी के अनुसार सेवटा बस्ती निवासी अघन तूरी का पुत्र गोपी तूरी (21 वर्ष) तथा स्व. धर्मनाथ तूरी का पुत्र गुडू तूरी (22 वर्ष) यमहा मोटरसाइकिल संख्या जेएच01एए-3827 पर सवार होकर कुजू की ओर जा रहा था.
इस दौरान कोरिया घाटी क्रॉसिंग के समीप विपरीत दिशा से आ रहे पल्सर मोटरसाइकिल संख्या जेएच02एबी-3908 से जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में यामहा पर सवार गोपी व गुडू तथा पल्सर सवार तोपा निवासी सीसीएल कर्मी रवींद्र गंझू (27 वर्ष) पिता मोती गंझू की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं रवींद्र के साथ सवार भीम कुमार पिता बालेश्वर भुइयां तोपा गंभीर रूप से घायल हो गया.