13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी से जेवर भरा थैला लूटा

रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरकाकाना मुख्य मार्ग पर डायवर्सन के सीएसबी डिपो के समीप सोना-चांदी व्यवसायी प्रीतम प्रसाद (लारी, सुकरीगढ़ा निवासी) से दिनदहाड़े चांदी के जेवर से भरा थैला लूट लिया गया. इस संबंध में श्री प्रसाद ने बताया कि वह कारीगर का काम करते हैं. वह ऑर्डर का काम पूरा कर चांदी […]

रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरकाकाना मुख्य मार्ग पर डायवर्सन के सीएसबी डिपो के समीप सोना-चांदी व्यवसायी प्रीतम प्रसाद (लारी, सुकरीगढ़ा निवासी) से दिनदहाड़े चांदी के जेवर से भरा थैला लूट लिया गया. इस संबंध में श्री प्रसाद ने बताया कि वह कारीगर का काम करते हैं.

वह ऑर्डर का काम पूरा कर चांदी का पायल 12 जोड़ी, कंगन पांच जोड़ी व चांदी के अन्य छोटे जेवर एक झोले में लेकर चंदवा जाने के लिए बरकाकाना स्टेशन ट्रेन पकड़ने आ रहे थे. रामगढ़ टैक्सी स्टैंड से उन्होंने टैक्सी (जेएच 05 एच -5656) पकड़ी. टैक्सी में उनके अलावा आठ आदमी सवार थे. जैसे ही टैक्सी सीएसबी डिपो के पास पहुंची, तो उनके बगल में बैठे युवक ने उल्टी करने के बहाने गाड़ी रुकवाया.

गेट के पास बैठे श्री प्रसाद जैसे ही गेट खोल कर गाड़ी से उतरे, पीछे से वह युवक उनके हाथ से थैला लूट कर सामने से आ रही बाइक पर सवार होकर रामगढ़ की ओर भाग निकला. इधर कार चालक युवकों को पीछा करना छोड़ भुक्तभोगी को वहीं उतार कर बरकाकाना की ओर चला आया. भुक्तभोगी ने किसी तरह बरकाकाना ओपी में आकर सूचना दी. तत्काल टैक्सी जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना की सूचना रामगढ़ थाने को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें