27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापर्व को लेकर खरीदारी शुरू

रामगढ़ : महापर्व छठ को लेकर रामगढ़ शहर आैर इसके निकटवर्ती क्षेत्रों के बाजार में खरीदारी शुरू हो गयी है. शहर के कई स्थानों पर सूप-दऊरा सहित पूजन सामग्रियों की बिक्री शुरू हो गयी है. शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू हो जायेगा. पूजन के लिए मिट्टी के दीये, कलश की भी बिक्री […]

रामगढ़ : महापर्व छठ को लेकर रामगढ़ शहर आैर इसके निकटवर्ती क्षेत्रों के बाजार में खरीदारी शुरू हो गयी है. शहर के कई स्थानों पर सूप-दऊरा सहित पूजन सामग्रियों की बिक्री शुरू हो गयी है. शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू हो जायेगा. पूजन के लिए मिट्टी के दीये, कलश की भी बिक्री शुरू हो गयी है.
शहर के बिजुलिया तालाब, दामोदर नद घाट, जारा बस्ती स्थित बांध की साफ-सफाई में छावनी परिषद आैर विभिन्न सामाजिक संस्थाएं लगी हुई हैं. छठव्रतियों के स्वागत के लिए शहर के विभिन्न मार्गों पर तोरण द्वार का निर्माण कराया जा रहा है. शुक्रवार से फल की दुकानें भी लग जायेंगी.
कुजू में मेले का आयोजन
कुजू. छठ पूजा समिति तोपा-ओरला के तत्वावधान में छठ घाट के बीच दो सूर्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. शुक्रवार को पूजा- अर्चना की जायेगी. छठ पूजा को लेकर मेला का भी आयोजन किया गया है. मेला को लेकर स्टॉल लगाये जा रहे हैं. आठ नवंबर की शाम भगवती जागरण के अलावा कंबलों का वितरण किया जायेगा. सरना स्थल तोपा में मातृभूमि सेवा संस्थान द्वारा शहीद स्मारक की स्थापना की गयी है. यहां अमर जवानों को दीप व मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी जायेगी. उक्त जानकारी पूजा समिति के सचिव सह संस्थान के अध्यक्ष विनोद प्रसाद ने दी.
छठ घाटों की हुई सफाई
कुजू. छठ पूजा को लेकर गुरुवार को ओरला छठ पूजा समिति द्वारा तालाब के छठ घाट की साफ-सफाई के अलावा छठव्रतियों के आवागमन के लिए सड़कों की भी सफाई की गयी. लोगों ने कहा कि तालाब व सड़कों की सफाई की जा रही है. छठव्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसकी पूरी व्यवस्था की जा रही है. सफाई करनेवालों में मुखिया दुलारी देवी, कैलाश करमाली, विकास, कलेश्वर नायक, राजकुमार, हरिशंकर प्रसाद, देवराज प्रसाद, बासुदेव मुंडा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें