22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौह पुरुष ने संपूर्ण देश को धागे में पिरोया

रामगढ़ : सरदार बल्लभ भाई पटेल एक महान व्यक्तित्व थे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी ने इनके अहमियत को देश के पटल पर रखा है. उक्त बातें सांसद रामटहल चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि कही. वे 31 अक्तूबर को कांकेबार में आयोजित 141वीं पटेल जयंती समारोह में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सरदार […]

रामगढ़ : सरदार बल्लभ भाई पटेल एक महान व्यक्तित्व थे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी ने इनके अहमियत को देश के पटल पर रखा है. उक्त बातें सांसद रामटहल चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि कही. वे 31 अक्तूबर को कांकेबार में आयोजित 141वीं पटेल जयंती समारोह में उपस्थित थे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय त्योहार का रूप दिया है. इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है. पूरे देश में रन फॉर यूनिटी के रूप में भी इसे मनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस स्थान पर छोटे से रूप में सरदार पटेल की जयंती का आयोजन किया जाता था. स्व.रीझू चौधरी, ब्रजकिशोर गांधी, बासुदेव महतो आदि ने लगातार इस जयंती समारोह का आयोजन किया तब से मैं यहां आ रहा हूं. यह समारोह भव्य है. उन्होंने कहा कि समाज को शराब मुक्त व सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने की जरूरत है. तभी समाज को तेज विकास की गति दी जा सकती है.
पटेल का व्यक्तित्व, विचार व नेतृत्व देश को मिला है: सुदेश कुमार महतो : पूर्व उप-मुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के सुप्रीमा सुदेश कुमार महतो ने कहा कि पटेल का व्यक्तित्व, विचार व नेतृत्व देश को मिला है. उन्होंने आजादी के बाद देश में मौजूद तमाम रियासतों को जोड़ा है. उनके आदर्श पर चल कर देश को एक सूत्र में रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि चाणक्य के बाद सरदार पटेल ने संपूर्ण देश को धागे में पिरोने का काम किया है. जो सदैव देशवासियों के लिए अनुकरणीय रहेगा.
सरदार पटेल का लौह व्यक्तित्व देश व समाज के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा: चंद्रप्रकाश चौधरी : स्थानीय विधायक सह मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती लंबे अरसे से समारोह के रूप में आयोजित किया जा रहा है. सरदार पटेल का लौह व्यक्तित्व देश व समाज के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा. वे देश के सशक्त गृह मंत्री के रूप में माने जाते हैं.
समारोह को विधायक राजकिशोर महतो, विधायक जगरनाथ महतो, विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक छत्रुराम महतो, वरिष्ठ आजसू नेता रोशनलाल चौधरी, पूर्व डीआइजी सुबोध प्रसाद, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, परमेश्वर महतो, बासुदेव महतो आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष निर्मल महतो, मनोज महतो, जिप सदस्य गोपाल चौधरी, जिप सदस्य नरेश महतो, शोभा देवी, जलेश्वर महतो, सरिता देवी, घनश्याम महतो, कुमेश्वर महतो, चिंतामणी पटेल, अरविंद महतो, राजेश महतो, राजेंद्र महतो, सेवालाल महतो, अरुण किरण मुखर्जी, बेबी प्रसाद, सुरेश महतो, जीतू महतो सहित काफी संख्या में गण्यमान्य लोग मौजूद थे. समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष दामोदर महतो ने किया. जबकि संचालन सचिव झलकदेव महतो व डॉ सुनील कश्यप ने संयुक्त रूप से किया. समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन डिवाइन ओंकार मिशन के बच्चों व उड़ीसा से आये कलाकारों ने किया. मौके पर पटेल ऑडोटोरियम, जेनरेटर का भी उदघाटन किया गया. छात्रावास के किनारे पौधरोपण किया गया.
पटेल चौक पर सरदार पटेल की भव्य मूर्ति का अनावरण : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण सोमवार को जयंती के अवसर पर कांकेबार चौक पर किया गया. मूर्ति का अनावरण पूर्व उप-मुख्यमंत्री झारखंड सरकार सह आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो व अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान जम कर आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया. मौजूद लोगों ने आतिशबाजी का आनंद लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें