28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ कॉलेज में पटेल की जयंती मनी

रामगढ़ : राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट एक के तत्वावधान में सोमवार को रामगढ़ कॉलेज में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप जला कर किया. इस दौरान शहीदों की शहादत को नमन किया गया. महाविद्यालय की छात्राएं पूजा सोनी, […]

रामगढ़ : राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट एक के तत्वावधान में सोमवार को रामगढ़ कॉलेज में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप जला कर किया. इस दौरान शहीदों की शहादत को नमन किया गया. महाविद्यालय की छात्राएं पूजा सोनी, निशा, बिंदु ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ शारदा प्रसाद ने सरदार पटेल के जीवन व संदेशों को लोगों के समक्ष रखा. अतिथि जगजीत सिंह सोनी ने सरदार पटेल का नमन किया.
प्रो अशोक अभिषेक ने सरदार पटेल को कुशल नेतृत्वकर्ता बताया. मौके पर डाॅ रूमा सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के संबंध में विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया. कार्यक्रम को डाॅ सुनील कुमार ने भी संबोधित किया. कोडरमा की नन्हीं छात्रा श्रीषा ने एकता गीत भारत प्यारा जितना हमारा उतना तुम्हारा गा कर लोगों को भाव विभोर कर दिया. इस दौरान राष्ट्रीय एकता व अखंडता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम विकास कुमार, द्वितीय आरती व तृतीय अजय महतो रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें