पतरातू़ : भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में चाइनीज वस्तुुओं के बहिष्कार को लेकर रैली निकाली गयी. ट्रस्ट के सदस्य व स्थानीय लोगों ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से चीनी सामान का बहिष्कार करो का नारा लगाते हुए रैली निकाली. पतरातू बस्ती, रेलवे स्टेशन, मेन रोड होते हुए रैली भगत सिंह चौक पर पहुंची. जहां चाइनीज वस्तुओं को जला कर विरोध प्रकट किया गया.
चौक पर जन सभा की गयी. इसमें भाजपा नेता डॉ संजय सिंह ने अपने विचार प्रकट किये. सभा के माध्यम से वक्ताओं ने चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प लिया गया. मौके पर गिरजेश कुमार, दयाशंकर सिंह, रोहित सिंह, बाल कृष्ण प्रसाद सिन्हा, राजन सिन्हा, भगवान सिंह, धनंजय पाठक, विजय वर्मा, सुदामा प्रसाद, भीम कुमार, संजय पाठक, विनोद पाठक, पंकज सिंह व अन्य उपस्थित थे.