17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 से अनिश्चिकालीन चक्का जाम

गिद्दी(हजारीबाग) : रैयत विस्थापित मोरचा के गिद्दी शाखा अध्यक्ष महादेव महली व सचिव सुनील गंझू ने गिद्दी पीओ को एक लिखित पत्र दिया है. पत्र में कहा गया है कि गिद्दी बस्ती के रैयतों की 135 एकड़ जमीन वर्षों पूर्व सीसीएल प्रबंधन द्वारा अधिग्रहण किया गया है, लेकिन इसके एवज में उन्हें नौकरी, मुआवजा व […]

गिद्दी(हजारीबाग) : रैयत विस्थापित मोरचा के गिद्दी शाखा अध्यक्ष महादेव महली व सचिव सुनील गंझू ने गिद्दी पीओ को एक लिखित पत्र दिया है. पत्र में कहा गया है कि गिद्दी बस्ती के रैयतों की 135 एकड़ जमीन वर्षों पूर्व सीसीएल प्रबंधन द्वारा अधिग्रहण किया गया है, लेकिन इसके एवज में उन्हें नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की गयी है.
पत्र में कहा गया है कि हम अपनी मांग के लिए प्रबंधन को लगातार आवेदन दे रहे है, लेकिन प्रबंधन हमारी मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. इससे रैयतों में आक्रोश है. पत्र में कहा गया है कि जमीन अधिग्रहण किये जाने से गिद्दी बस्ती के विस्थापितों को रोजी-रोटी के लिए कई तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है. पत्र में कहा गया है कि हमारी मांगे तथा रोजगार केलिए गिद्दी लोकल सेल अविलंब चालू नहीं किया गया, तो 20 अक्तूबर से गिद्दी परियोजना का अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे.
रैविमो की बैठक 16 को
गिद्दी(हजारीबाग). रैयत विस्थापित मोरचा की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक 16 अक्तूबर को रामगढ़ स्थित ट्रीट होटल में होगी. इसकी जानकारी रैविमो के केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू ने दी. उन्होंने कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों से इस बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी और रणनीति तैयार की जायेगी
गलत हरकत करते पकड़ाया युवक
मगनपुर : गोला डाक बंगला परिसर के झाड़ी के समीप एक युवक व युवती गलत हरकत करते पकड़ाये. इस दौरान आजसू नेता दिनू गोस्वामी व महेश महतो ने युवक को पकड़ कर गोला थाना में सुपुर्द कर दिया. जबकि युवती दीवार फांद कर भागने में सफल रही. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें