Advertisement
रामगढ़ : शांतिपूर्वक मना बलिदान का पर्व मुहर्रम
रामगढ़ : त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम रामगढ़ व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में शांतिपूर्वक व श्रद्धा के साथ मनाया गया. शहर के विभिन्न स्थानों से ताजिये के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस में भारी संख्या में मुसलिम धर्मावलंबी शामिल थे. बाजे-गाजे के साथ निकाले गये जुलूस में लोग पारंपरिक हथियार लेकर चल […]
रामगढ़ : त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम रामगढ़ व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में शांतिपूर्वक व श्रद्धा के साथ मनाया गया. शहर के विभिन्न स्थानों से ताजिये के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया.
जुलूस में भारी संख्या में मुसलिम धर्मावलंबी शामिल थे. बाजे-गाजे के साथ निकाले गये जुलूस में लोग पारंपरिक हथियार लेकर चल रहे थे. साथ ही लोग विभिन्न स्थानों पर लोगों ने पारंपरिक हथियारों से करतब दिखाते चल रहे थे. शहर के नयीसराय, गोलपार, सौदागर मुहल्ला, पूरणी मंडप क्षेत्र के एकरा मसजिद, दुसाध टोला समेत अन्य स्थानों से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. शहर के विभिन्न स्थानों पर जुलूस में शामिल लोगों ने बाजे-गाजे के साथ करतब दिखाये. जुलूस में सभी धर्मों के लोग शामिल नजर आये. पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद ताजियों को करबला पहुंचाया गया. जुलूस को लेकर आज शहर में विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से दंडाधिकारियों के नेतृत्व में संवेदनशील स्थानों पर पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. साथ ही देर रात तक शहर में उच्चाधिकारी पुलिस बल के साथ गश्त करते नजर आये.
मुहर्रम के जुलूस में दिखा देशभक्ति का रंग : माता दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन को देखते हुए रामगढ़ के सभी अंजुमनों ने 13 अक्तूबर को जुलूस निकालने का निर्णय लिया था. आज निकाले गये मुहर्रम के जुलूस में देशभक्ति का रंग दिखा. नयीसराय समेत अन्य स्थानों से निकले जुलूसों में इसलामिक झंडे के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जुलूस में शामिल लोग लिए हुए थे. वहीं गोल पार के ताजिया वाले वाहन पर देश का नक्शा बना हुआ था तथा उस पर हिंदुस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ था.
सौदागर मुहल्ला के जुलूस में बलजीत सिंह बेदी, कमल बगड़िया, विजय जायसवाल, वार्ड सदस्य राजेंद्र नायक व चंदन मुंडा उर्फ कैलाश मुंडा, अजमल हुसैन उर्फ साहेब शामिल थे. वहीं गोल पार के जुलूस में नसीम अहमद कुरैशी, दानिश कुरैशी, शकील कुरैशी समेत अनेक लोग शामिल थे. नयीसराय के जुलूस में सदर फारूक, सचिव इजाज अहमद, ईश्वर सिंह, शंकर मिश्रा, नारायण तिवारी, बलजीत सिंह बेदी, रविंद्र तिवारी, रियाज शायरी, मो अंजार, सुरेंद्र महतो, मो जिलानी, नरेश महतो, पवन करमाली, सूरज शर्मा, नियाज, गुलजार, दिलदार, निजाम, अजमल, सोमू खान समेत अनेक लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement