22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतरातू में भी हुआ रावण दहन

पतरातू़ : पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति सह रावण दहन समिति शाह कॉलोनी द्वारा रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक बच्चू नारायण उपस्थित थे. उन्होंने आतिशबाजी कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. लगभग सात बजे रावण के पुतले में आग लगाया गया. इसके पूर्व आतिशबाजी के […]

पतरातू़ : पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति सह रावण दहन समिति शाह कॉलोनी द्वारा रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक बच्चू नारायण उपस्थित थे.
उन्होंने आतिशबाजी कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. लगभग सात बजे रावण के पुतले में आग लगाया गया. इसके पूर्व आतिशबाजी के कार्यक्रम ने हजारों दर्शकों का मन मोह लिया. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राधेश्याम अग्रवाल, डॉ संजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मुखिया राजू कुमार, नूतन सिंह, राहुल कुमार, पूर्व मुखिया किशोर महतो, सुजीत पटेल, संजय सिंह, भूषण सिंह, नेपुल सिंह, सूरज कुमार, अनिकेत आनंद अन्य उपस्थित थे.
इसके अलावा जनता नगर शिव मंदिर के प्रांगण में भी रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी, बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप, हिन्दू जागरण मंच के शक्ति सिंह उर्फ पप्पू ने संयुक्त रूप से रावण के पुतले में आग लगाया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अनिल राय, मुखिया विरेंद्र झा, पंसस बैजनाथ राय, सुधीर कुमार, मदनमोहन सिंह व अन्य उपस्थित थे. रेलवे स्टीम कॉलोनी में भी रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां मुख्य अतिथि सीएमओ संदीप कुमार, डॉ संजीव हलधर, केएन सिंह ने रावण के पुतले में आग लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें