24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षित बनें, हक व अधिकार के लिए लड़ें

शहीद मायाराम महतो का शहादत दिवस मनाया गया गोला/मगनपुर : गोला प्रखंड क्षेत्र के पतरातू गांव में शहीद मायाराम महतो का 47 वां शहादत दिवस मनाया गया. इसमें वक्ता के रुप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि […]

शहीद मायाराम महतो का शहादत दिवस मनाया गया

गोला/मगनपुर : गोला प्रखंड क्षेत्र के पतरातू गांव में शहीद मायाराम महतो का 47 वां शहादत दिवस मनाया गया. इसमें वक्ता के रुप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि आप लोग शराब का सेवन ना करें और बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलायें. ताकि बच्चे पढ़-लिख कर अपना हक व अधिकार लड़ कर ले सकें. महाजनों का आतंक ऐसा था कि कोई भी व्यक्ति इनके सामने जूता, चप्पल, पगड़ी पहन कर नहीं जा सकता था. ऐसा करनेवाले व्यक्ति को महाजन के गुंडे मारते-पीटते और कठोर दंड भी देते थे. यहां तक कि लोगों के जमीन पर उपजी फसल सहित मुर्गी व बकरियों को भी ले जाते थे. उन्होंने कहा कि मायाराम महतो और हमलोगों ने महाजनों के खिलाफ लड़ाई लड़ कर महाजनी प्रथा का अंत किया. इसमें हमारे कई साथियों को कुर्बानी देनी पड़ी. महाजनों के गुंडों ने मायाराम महतो की दुलमी में निर्मम हत्या कर दी.

इस तरह वे शहीद हुए. उन्होंने कहा कि चितरपुर निवासी मंजरुल हसन खान ने भी महाजनों के इस जुल्म-अत्याचार के खिलाफ किसान, मजदूर व गरीबों को संगठित कर आंदोलन शुरू किया था. इसमें मायाराम महतो ने भरपूर सहयोग किया. इसके अलावे राजाराम महतो, अजीत प्रसाद महतो, प्रभाकर तिर्की, अशोक महतो, चुकेंद्र महतो, सिकंदर बाउरी, जगदीश महतो, कपिलदेव मुंडा, राजेंद्र राउत, बिनोद बिहारी महतो, ललकू महतो, बरतू करमाली सहित कई वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया.

मौके पर बरलंगा थाना प्रभारी जीतराम महली, सृष्टिधर महतो, रणधीर बसरिया, विजय मरांडी, बंधु महतो, नरेश महतो, मिथलेश महतो, आलम अंसारी, कपिल महतो, पंकज महतो, परमेश्वर महतो, जानकी महतो, धीरन महतो, जय प्रकाश महतो, मुकेश महतो, गोपेश्वर महतो, धनेश्वर महतो, जीतलाल टुड्डू, रामबिनय महतो, महानंद महतो, निर्मल करमाली, चंद्रदेव महतो, फेकन महतो, परमेश्वर महतो सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें