22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व चेंबर अध्यक्ष मामले में जांच का आदेश

पूर्व चेंबर अध्यक्ष को हाजत में डाले जाने के विरोध में एसपी को ज्ञापन रामगढ़ : रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद डब्लू के साथ पुलिस द्वारा की गयी बदसलूकी व उन्हें थाना हाजत में डाले जाने के विरोध में चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसपी डाॅ एम तमिल वाणन से […]

पूर्व चेंबर अध्यक्ष को हाजत में डाले जाने के विरोध में एसपी को ज्ञापन
रामगढ़ : रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद डब्लू के साथ पुलिस द्वारा की गयी बदसलूकी व उन्हें थाना हाजत में डाले जाने के विरोध में चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसपी डाॅ एम तमिल वाणन से मिला.
प्रतिनिधिमंडल ने सारी बातों को एसपी के समक्ष रखते हुए कहा कि पूर्व चेंबर अध्यक्ष के साथ बदसलूकी की गयी तथा उन्हें बिना किसी कारण के तथा बिना किसी मामले के हाजत में डाल कर प्रताड़ित किया गया. प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने बताया कि एसपी ने इस मामले में सकारात्मक बातें कही. एसपी ने कहा कि जो हुआ वह गलत हुआ है. ये चेंबर के पूर्व अध्यक्ष थे इनके अलावा आम आदमी को भी धारा 302 व 376 के अलावे किसी मामले में जांच के बाद ही हाजत में डालना है.
उन्होंने एसडीपीओ को फोन पर जांच का आदेश दिया तथा संध्या तक जांच रिपोर्ट देने को कहा. एसपी ने कहा कि वे थाना प्रभारी पर विभागीय कार्रवाई करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर अध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, अधिवक्ता आनंद अग्रवाल, जितेंद्र प्रसाद डब्लू, विमल बुधिया, अमित सिन्हा, मनोज मंडल शामिल थे.
मृत सुरक्षा गार्ड की पत्नी ने एसपी को जांच के लिए आवेदन दिया
उधर मृत सुरक्षा गार्ड जमुना ठाकुर की पत्नी उमा देवी व पुत्र ब्रजेश ठाकुर ने भी एसपी को एक आवेदन सोमवार को दिया.
दिये गये आवेदन में जमुना ठाकुर के संदेहास्पद मौत की जांच की मांग उमा देवी व ब्रजेश ठाकुर ने की है. आवेदन में लिखा गया है कि गोदाम मालिक को सूचना के बाद भी समय पर अस्पताल नहीं ले जाया गया तथा ईलाज के आभाव में उनकी मौत हो गयी. आवेदन में लिखा गया है कि गोदाम मालिस्ने मुआवजा देने से इंकार कर दिया है. जमुना ठाकुर की मौत को संदेहास्पद बताते हुए जांच की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें