रामगढ़ : गुजराती सनातन समाज की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया है. तुलसी देवी स्मृति भवन के समक्ष कलश स्थापन कर रास-गरबा की शुरुआत की गयी. पंडित मुकेश कुमार पांडेय ने नवरात्र पूजन कराया.
मौके पर डांडिया खेला गया. पूरे नौ दिन तक डांडिया का आयोजन होगा. मौके पर संस्था के अध्यक्ष संतू भाई माणेक, सचिव राकेश मेहता, कोषाध्यक्ष किशोर भाई कोठारी, उपाध्यक्ष मिलन भाई बसंत, दिलीप कोटेचा, हर्षद वडेरा, फुचुन सोलंकी, हीना कोटोचा, भगवती कोटेचार, गोविंद भाई गंगानी, चंद्रिका कोटेचा, मनसुख कोटेचा, रेखा सोलंकी, मीना बेन माणेक, रूपा मेहता, दीप वडेरा, उत्तम भाई, नयन टोक, हंसा गंगानी, मुकुंद कोटेचा, राजू राठौर, राजेश जौवनपुत्रा, रवि मिश्रा, अजय गुप्ता, अरुण अग्रवाल, रोहित, मोहित, संतोष साव, आनंद कुमार, पिंकू सिन्हा, गोपाल चटर्जी व सन्नी सिन्हा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.