रामगढ़ः देश की विविधता के अवलोकन के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का झारखंड दौरा हो रहा है. रोड-शो में राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी की गयी है. उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने पत्रकार वार्ता में कही. नेताओं ने कहा कि महात्मा गांधी ने भी राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने के पहले देश का भ्रमण किया था.
राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी वर्ष 2004 में इस तरह का कार्यक्रम किया था. एसपीजी को रोड-शो के कार्यक्रम का रूट चार्ट दिया गया है. इसमें सुभाष चौक के अलावा जिला कार्यालय, नयामोड़ व कुजू में रोड-शो के तहत कार्यक्रम होगा.
स्थल निरीक्षक के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से कार्यक्रम पर चर्चा की. प्रेसवार्ता में सदर विधायक सौरभ नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष कुमार महेश सिंह, सीपी संतन, शहजादा अनवर, बलजीत सिंह सैनी, राजकुमार ठाकुर, खोगेंद्र साव, जकाउल्लाह, महेंद्र सिंह, उमेश सिंह, सुदेश महतो आदि उपस्थित थे.