Advertisement
पति के पास वापस लौटी ममता
रामग : पारसोतिया निवासी गौरव कुमार की पत्नी ममता देवी ने आखिरकार अपने पति के साथ रहने पर सहमति जता दी. यहां बता दें कि गौरव कुमार ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर पत्नी ममता देवी व दो बच्चों के 21 सितंबर से गायब होने की बात कही थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ममता […]
रामग : पारसोतिया निवासी गौरव कुमार की पत्नी ममता देवी ने आखिरकार अपने पति के साथ रहने पर सहमति जता दी. यहां बता दें कि गौरव कुमार ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर पत्नी ममता देवी व दो बच्चों के 21 सितंबर से गायब होने की बात कही थी.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ममता अपने प्रेमी के साथ 27 सितंबर को रामगढ़ थाना पहुंची. ममता ने दोनों बच्चों को अपने पति गौरव को सौंप दिया था और स्वेच्छा से प्रेमी के साथ रहने की बात कही थी. इस पर पति ने भी दोनों बच्चों को अपने जिम्मे रख कर पत्नी को आजाद करने पर सहमति दी थी. लेकिन मामला पलट गया तथा पत्नी ने पति के साथ रहना ही मुनासिब समझा और पति गौरव व बच्चों के साथ घर चली गयी.
प्रेमी द्वारा मासूम की हत्या की बात से मिली प्रेरणा
देर रात पुलिस ने पूछताछ में प्रेमी द्वारा बच्चे की हत्या मामले का अनुसंधान किया. थाना में सारे वाक्या को देखने के बाद ममता ने अपना इरादा प्रेमी के साथ रहने का बदल लिया और अपने पति गौरव के साथ जाने की रजामंदी दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों को थाना से घर भेज दिया. जबकि ममता का प्रेमी हवालात में बंद है. मामले पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सच्चिदा प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रेमी को बांड भरवा कर छोड़ा जायेगा. ताकि फिर कभी वह ममता व उसके परिवार के बीच नहीं आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement