Advertisement
खुले में शौच की आदत बदलें शौचालय को अपनायें : डीसी
जेएम कॉलेज में कार्यशाला भुरकुंडा : जेएम कॉलेज भुरकुंडा में सोमवार को रामगढ़ स्वच्छता संग्राम, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत एक दिवसीय उन्नमुखीकरण कार्यशाल आयोजित किया गया. समारोह की मुख्य अतिथि रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कार्यशाला का उदघाटन किया. कॉलेज की छात्राओं ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया. कार्यशाला की शुरुआत एनएसएस के सदस्यों […]
जेएम कॉलेज में कार्यशाला
भुरकुंडा : जेएम कॉलेज भुरकुंडा में सोमवार को रामगढ़ स्वच्छता संग्राम, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत एक दिवसीय उन्नमुखीकरण कार्यशाल आयोजित किया गया. समारोह की मुख्य अतिथि रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कार्यशाला का उदघाटन किया. कॉलेज की छात्राओं ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया. कार्यशाला की शुरुआत एनएसएस के सदस्यों ने स्वागत गीत के साथ किया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि देश में स्वच्छ भारत मिशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो वर्ष पूर्व शुरू किया था. आज पूरे राज्य में खुले में शौच से मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है. खुले में शौच से वातावरण दूषित होता है. साथ ही कई तरह की बीमारियां फैलती है. उन्होंने कहा कि इस अभियान का अच्छा परिणाम सामने आ रहा है. सभी लोग मिल कर इस अभियान को सफल बनाने में योगदान दें. उपायुक्त ने कहा कि रामगढ़ जिले का दुलमी प्रखंड शौच मुक्त घोषित किया जा चुका है.
यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है. अब पतरातू प्रखंड को भी खुले में शौच से मुक्त करते हुए पवित्र बनाने का कार्य करना है. स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्य रामानुज सिंह ने कहा कि आज कॉलेज के लिए गौरवपूर्ण दिन है. बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने कहा कि शिक्षा व खुले में शौच से मुक्ति अभियान में छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. इस अभियान में योगदान के लिए वे अपना नाम दर्ज करा सकते हैं
कार्यशाला के दौरान महेश अग्रवाल ने प्रोजेक्टर के माध्यम से शौचालय की उपयोगिता के बाबत लघु फिल्म दिखायी गयी. उन्होंने बताया कि पतरातू प्रखंड में संगीत कुमार, अमृत मेहता, हरिओम नारायण, रेशमा खातून द्वारा खुले में शौच से मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कार्यशाला में मुखिया प्रदीप मांझी, जयंत कुमार, प्रो लखनलाल मोदी, मुरलीधर सिंह, अरुणजय कुमार सिंह, नीला सिंह, शमा बेगम, लीला सिंह, अशोक कुमार सिंह, शिवशंकर सिंह, विजय सिंह, एसएन सिंह, विनोद सिंह, एनके सिंह, अरविंद सिंह, अभिमन्यु सिंह, सरोज सिंह, अजीत झा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.
डीसी ने छात्राओं को किया मोटिवेट कार्यशाला में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने विशेषकर छात्राओं को मोटिवेट करते हुए कहा कि अच्छे तरीके से पढ़ाई करें. आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करें. इसके बाद ही विवाह के बारे में सोचें. क्योंकि शैक्षणिक व आर्थिक रूप से मजबूत महिला ही परिवार व समाज को सशक्त बना सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement