गोला : रामगढ़-बोकारो मार्ग पर नकटीगढ़ा के समीप सड़क दुर्घटना में संग्रामपुर निवासी राजू करमाली (30 वर्ष) की मौत हो गयी. उसे विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार चैनगड़ा निवासी चंद्रमोहन महतो व उमेश तुरी ने धक्का मार दिया. दोनों मोटरसाइकिल सवार घायल हो गये. गोला स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया.
मृतक राजू घर का एकमात्र एक कमाऊ व्यक्ति था. अंचल अधिकारी उसके परिजनों को दस हजार रुपये की मदद की. इसी पथ पर भैरवी नदी के समीप रोला निवासी घनश्याम महतो अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गये. सोसोकला के समीप हिसीमदाग निवासी शांति देवी सड़क पार कर रही थी. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गयी.