Advertisement
रावण दहन कमेटी की बैठक में तैयारी पर चर्चा
रामगढ़ : सार्वजनिक दशहरा सूरज हाल कमेटी की बैठक गुरुवार को बाजारटांड़ स्थित जिला मैदान में मनोज महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सार्वजनिक रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. श्री महतो ने बताया कि रावण, मेघनाथ व कुंभकरण का पुतला बनाने का काम जोर शोर से किया […]
रामगढ़ : सार्वजनिक दशहरा सूरज हाल कमेटी की बैठक गुरुवार को बाजारटांड़ स्थित जिला मैदान में मनोज महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सार्वजनिक रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. श्री महतो ने बताया कि रावण, मेघनाथ व कुंभकरण का पुतला बनाने का काम जोर शोर से किया जा रहा है. रामलीला के आयोजन को लेकर स्टेज बनाया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर कमेटी के सदस्यों को अलग अलग जिम्मेवारी दी गयी है. इस बार का रावण दहन का कार्यक्रम काफी आर्कषक होगा. रावण का पुतला 115 फीट ऊंचा होगा. शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों पर रावण दहन से संबंधित पोस्टर लगाया गया है. कार्यक्रम में की जाने वाली आतिशबाजी लोगों मुख्य आर्कषण होगा.
यह कार्यक्रम को लेकर रामगढ़ शहर व ग्रामीण इलाकों के लोगों द्वारा सहयोग किया जा रहा है. बैठक में दिनेश प्रसाद कुशवाहा, राजेंद्र महतो, राकेश गुप्ता, अमजद अंसारी, उमेश कुशवाहा, गणेश महतो, सुनिल अग्रवाल, शक्ति बाबा, गंगा भगत, महेश चौधरी सहित काफी संख्या में कमेटी सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement