रामगढ़ : यह बरसात का मौसम नहीं है और ना ही इस कमरे की सफाई की जा रही है. दीवार से रिस कर आनेवाले पानी की सफाई में कर्मी लगे हैं. ऐसा कंप्यूटर कक्ष के रख -रखाव के लिए कर्मियों को दिन में कई बार मशक्कत करनी पड़ती है.
रामगढ़ थाना का न्यू भवन के कंप्यूटर कक्ष में काफी सीपेज है. बता दें कि नया भवन में थाना सिफ्ट हुए साल भर भी नहीं हुआ है कि निर्माण में गुणवत्ता का अभाव दिखने लगा है. थाना परिसर के कंप्यूटर व जनरेटर कक्ष की दीवारे से पानी का रिसाव शुरू हो गया है. इससे कक्ष का खिड़की खोलना मुश्किल हो गया है. कर्मी परेशान हैं. मामले के संबंध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिलू लोहार ने बताया कि कमरे में सीपेज की जानकारी मिली है.