Advertisement
बिजली को लेकर सब स्टेशन का घेराव
तीन दिन से अंधेरे में हैं पतरातू प्रखंड के अधिकांश क्षेत्र, लोगों में रोष पतरातू : पतरातू प्रखंड के आधे से अधिक लोग तीन दिन से अंधेरे में हैं. इससे परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को आजसू के नेतृत्व में पीटीपीएस सर्किट हाउस के समीप विद्युत प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर लोगों ने कहा […]
तीन दिन से अंधेरे में हैं पतरातू प्रखंड के अधिकांश क्षेत्र, लोगों में रोष
पतरातू : पतरातू प्रखंड के आधे से अधिक लोग तीन दिन से अंधेरे में हैं. इससे परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को आजसू के नेतृत्व में पीटीपीएस सर्किट हाउस के समीप विद्युत प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर लोगों ने कहा कि पतरातू में जहां बिजली का उत्पादन हो रहा है, वहीं के लोग बिजली के लिए तरस रहे हैं. तीन दिन से बिजली नहीं है और पीटीपीएस व पीवीयूएनएल के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. यदि अगले 24 घंटे में विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हुई, तो पतरातू प्रखंड में आंदोलन किया जायेगा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब से पीटीपीएस व एनटीपीसी में करार हुआ है, तब से आपसी खींचतान में ग्रामीण परेशान हो रहे हैं.
मौके पर आजसू जिला अध्यक्ष विजय साहू, कमलेश सिंह, भुनेश्वर महतो, एम रहमान, सुजीत गुप्ता, मन्नु पाठक, अशोक पाठक, अशोक साहू, रंजीत यादव, दिलशाद, सुभाष साव, मंटू साव, गोविंद मुंडा, संतोष महतो, मंजूर अंसारी, दीपक ठाकुर, चंदन, मनीष, अमृत मुंडा मौजूद थे.
पतरातू के लोगों ने सब स्टेशन घेरा : पीटीपीएस और पीवीयूएनएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण तीन दिनों से ढिबरी युग में जी रहे पतरातू वासियों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. लोगों ने सैकड़ों की संख्या में सब स्टेशन का घेराव कर आंदोलन की चेतावनी दी. मौके पर प्रबंधन के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की. कहा कि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा.
बिजली समस्या को लेकर प्रबंधन से मिले पूर्व मंत्री : पतरातू क्षेत्र में बिजली की समस्या पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव समर्थकों के साथ पीटीपीएस पहुंचे. उन्होंने विद्युत प्रबंधन के साथ वार्ता की. अधिकारियों ने बताया कि मिनी ग्रिड ट्रांसफारमर का बुश जल जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. बाद में 33 केवीए एचटी ब्रेकर भी जल गया. सोलिया ग्रिड से बिजली आपूर्ति का प्रयास किया गया, लेकिन यह संभव नहीं हो सका.
फिलहाल पतरातू के विभिन्न जगहों पर बिजली की आपूर्ति की जायेगी. वार्ता में पूर्व मंत्री को यह भी आश्वासन दिया गया कि ट्रांसफारमर 15 दिनों में दुरुस्त कर लिया जायेगा. वार्ता में हजारीबाग के जीएम रमेश ठाकुर, पीवीयूएनएल के जीएम ए मजुमदार, सीइओ बीबी त्रिपाठी, एजीएम एचआर एसपी दुबे, आनंद कौशिक, एसी संजय कुमार, अभय कुमार, पीटीपीएस सीइ रमेश कुमार व इइ विनय मौजूद थे.
पतरातू विकास मंच ने ज्ञापन सौंपा : पतरातू विकास मंच ने क्षेत्र में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति करने की मांग को लेकर पतरातू सीअो को ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि 24 घंटे में पतरातू, सांकुल, जयनगर, पालू क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हुई, तो ब्लॉक मोड़ के समीप मंच के लोग पतरातू-रांची मार्ग जाम करेंगे. कहा गया है कि बिजली प्रबंधन स्थानीय लोगों के साथ भेदभाव कर रहा है.
पीटीपीएस क्षेत्र में बिजली दी जा रही है, जबकि आसपास के लोग तीन दिन से अंधेरे में हैं. ज्ञापन सौंपनेवालों में मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता गोपाल प्रसाद गुप्ता, वाहिद अंसारी, महेश गुप्ता, शौकत खान, हरि राम, विजय कुमार, रंजीत ठाकुर, जमालुद्दीन अंसारी, अकबर खान, सुधीर सिंह, रवि ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, विश्वनाथ राम, रामकुमार राम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement